मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का निधन आज सुबह हो गया है । वे 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर वर्क आउट करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद से AIIMS में भर्ती थे । उन्हें वेंटीलेटर पर भी रखा गया था, बीच में कुछ सुधार की भी खबर आई थी, पर अंततः वे जीवन के संघर्ष में हार गए और काल कवलित हो गए। राजू श्रीवास्तव 58 वर्ष के थे ।
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था। उनको बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था । कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से उन्हें पहचान मिली थी ।
परिवार के साथ राजू की तस्वीर

राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में रुचि रखते थे । 2014 में कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट मिला था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान में नामांकित किया था। इसके बाद उन्होंने स्वच्छता को लेकर कई शहरों में चलाए गए अभियानों में भी हिस्सा लिया था।
राजू श्रीवास्तव को 2019 में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े नेताओं और फिल्मी जगत की हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया।
प्राप्त सूचनानुसार ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी रागनी रंजन सहित जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) परिवार शोकाकुल है ।
राजू ने स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपने चुटकुलों के दम पर एक अलग जगह बनाई थी। उन्होंने अपनी तरह के पहले स्टैंड-अप कॉमेडी टैलेंट हंट शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से प्रसिद्धि पाई, जिसका पहला सीजन साल 2005 में प्रीमियर हुआ था। इसके अलावा वो ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदानी अठानी खारचा रुपैया’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके थे।
एक्सरसाइज करते समय आया हार्ट अटैक

राजू के चचेरे भाई ने बाया था कि वह रोजाना की तरह वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल दौड़ते समय वह अचानक गिर गया। बाद में पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया। तकरीबन डेढ़ महीना ओ गया था, उन्हें होश नहीं आया था।
10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी कराई
राजू श्रीवास्तव 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी करा चुके थे। उन्होंने पहली बार 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में और 7 साल पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी कराई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी बार डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की।
सीने पर गिटार बनवाए थे गजोधर भइया
राजू श्रीवास्तव के मामा का घर उन्नाव के बीघापुर गांव में है। राजू बताते हैं, “बचपन में जब हम मामा के घर जाते थे उस वक्त वहां बाल काटने के लिए एक नई आते थे। उनका नाम गजोधर था। हमेशा मजे लेते रहते थे। सीने पर गिटार का टैटू बनवाया था। कहते थे कि जब खुजली करता हूं तब ये बजता है। वह इतने मजाकिया थे कि उनका नाम मेरी जुबान पर चढ़ गया।”

राजू ने कॉमेडी की शुरुआत टीवी शो टी टाइम मनोरंजन से की। यहां वह सुरेश मैनन और ब्रजेश हारजी के साथ नजर आते थे। 3 जून 2005 को जब द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज शुरू हुआ तो राजू की किस्मत एकबारगी पलट गई। यहां गजोधर बनकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया।
अब उनके 5 बेहतरीन डायलॉग्स पर चलते हैं…
डायलॉग 1: जब स्टेशन पर पहुंचे थे गजोधर
राजू की कॉमेडी का एक बड़ा हिस्सा रेलवे स्टेशन के आसपास का रहा है। “ऐ यादव, संकठा, गजोधर, बिरजू, ई ट्रेन अपना छूटा या बाजू वाला” इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि आज भी इस पर सबसे ज्यादा मीम्स बनते हैं। राजू की आवाज के साथ शॉर्ट वीडियो बनाए जा रहे हैं।
डायलॉग 2: लोअर बर्थ के टिकट के लिए मारामारी
द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज के मंच पर राजू ने लोअर बर्थ को लेकर धाकड़ कॉमेडी की थी। एक व्यक्ति 500 रुपए ज्यादा चुकाकर लोअर बर्थ टिकट लेता है। हवा खाते हुए जा रहा, तभी एक महिला अपनी बूढ़ी सास के साथ आती है। विनती करती है कि लोअर बर्थ दे दीजिए। गजोधर लोअर बर्थ दे देते हैं। कुछ देर ऊपर लेटने के बाद नीचे लेटकर लोगों को चप्पल थमाने की भूमिका में आ जाते हैं।

डायलॉग 3: जागते रहो, मेरे भरोसे न रहो
राजू श्रीवास्तव ने अपनी बिल्डिंग के गार्ड को लेकर एक कहानी सुनाई। बिल्डिंग के सारे लोग इकट्ठा हुए और तय हुआ कि गार्ड को नौकरी से निकाल दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जागते रहो तो बोलता था, लेकिन आगे धीरे से बोलता, मेरे भरोसे न रहो।
डायलॉग 4: गोरा बनाने वाली क्रीम
राजू ने कभी किसी के रंग को लेकर कॉमेडी नहीं की। गोरा करने वाली क्रीम के ऐड को लेकर लगातार क्रिटिसाइज किया। लाफ इंडिया लाफ शो में उन्होंने कहा, “फेयर हैंडसम क्रीम का ऐड विराट कोहली कर रहे हैं जो पैदाइशी गोरे हैं। गोरा कर देने की इतनी ही क्षमता है तो मुझ पर लगवा कर चेक करें।”
डायलॉग 5: कैटरीना का नाम सावित्री होता तो क्या होता
राजू श्रीवास्तव कपिल शर्मा के मशहूर शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पहुंचे थे। उन्होंने एक्ट्रेस के नाम को लेकर कॉमेडी शुरू की। अगर कैटरीना का नाम सावित्री देवी, आलिया भट्ट का नाम सत्यवती, कपिल का नाम रमाशंकर, सिद्धू का नाम अयोध्या प्रसाद होता तो कैसा होता? क्या यह इतना पॉपुलर हो पाते?
इसके बाद राजू ने कहा, कुछ जिले ऐसे होते हैं जैसे वो किसी कोने शर्मीली लड़की की तरह खड़े हैं। जैसे, बरेली, उरई, परैल, पुरी, पुणे, चुरु। कुछ जगह ऐसे हैं जो घमंड से भरे हैं, कर्नाटक, चित्तौड़गढ़, भटिंडा, हावड़ा, काठगोदाम, हावड़ा, नाला, सोपारा।

राजू की कॉमेडी के टॉप-5 डायलॉग यहां खत्म होते हैं। स्टैंडअप कॉमेडी पर उन्होंने एक बार बड़ी रोचक बात कही थी। उसे भी जानना चाहिए…
राजू ने कहा था, जब मैं मुंबई आया तब लोग कॉमेडियन को बढ़िया एक्टर नहीं समझते थे। उस वक्त जोक्स जॉनी वॉकर से शुरू होकर जॉनी लीवर पर आकर खत्म हो जाते थे। उस वक्त स्टैंड अप कॉमेडी का कोई स्कोप नहीं था। इसलिए शुरू के दिनों में मुझे वह नहीं मिल सका जो मुझे चाहिए था।