अग्निपथ योजना को लेकर छठवें दिन बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, गया समेत उपद्रव वाले जिलों में शो-रूम और दुकानें नहीं खुलीं। सड़कों पर भी आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। विभिन्न छात्र संगठनों के भारत बंद आह्वान को लेकर रेलवे ने 350 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। 20 जिलों में इंटरनेट बंद है। अधिकतर स्कूलों को बंद रखा गया है। रेलवे स्टेशन से लेकर भाजपा दफ्तरों तक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
पटना, नालंदा, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, बेतिया, मुजफ्फरपुर, आरा, लखीसराय और जमुई समेत सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। मुख्य चौक-चौराहों और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। हालांकि, अब तक कहीं प्रदर्शन की बात सामने नहीं है। प्रशासन ने सेना अभ्यर्थियों से प्रदर्शन न करने की अपील की है।

वहीं, सोमवार को भी पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा। इस क्रम में करीब 350 ट्रेनें रद्द रहेंगी। सिर्फ रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक दूसरे जोन से खुल कर पूर्व मध्य रेल होकर दूसरे जोन में जाने वाली पासिंग ट्रेनें गुजरेंगी।
CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को हालात की समीक्षा के बाद ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू होगा। दूसरी ओर अग्निपथ के विरोध में उपद्रव को लेकर पटना जिले के 6 कोचिंग संस्थानों पर केस दर्ज किया गया है।

पटना के अधिकतर प्राइवेट स्कूल भी आज बंद
वहीं बंद के कारण राजधानी के अधिकतर प्राइवेट स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूल खोले जाने थे, लेकिन अधिकतर स्कूल स्थिति सामान्य होने पर मंगलवार से खोले जाएंगे। कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस करने का फैसला लिया है।
11 भाजपा दफ्तरों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात
अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों ने रेलवे के बाद भाजपा नेताओं और कार्यालयों को निशाना बनाया है। इसको देखते हुए 11 जिलों में भाजपा दफ्तर की सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) तैनात किया गया है। अब तक तीन भाजपा दफ्तर और दो विधायकों पर हमला हुआ है। डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर पथराव हुआ था।
सोशल मीडिया पर आज यानी 20 जून को भारत बंद का मैसेज रविवार की शाम से ही चल रहा है। इस कारण एहतियातन बिहार के 20 जिलों में नेट बंद कर दिया गया है। इनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा है।
तीन दिन के उपद्रव के बाद रविवार रहा शांत
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में 3 दिनों से जमकर उपद्रव हुआ। इसके बाद 15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट बंद कर दी गई थी। 3 दिन के बवाल के बाद रविवार का दिन शांतिपूर्ण रहा। सभी जिलों में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।
रविवार को शाम से ही भारत बंद का मैसेज चल रहा था। इसलिए प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 और जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इस फैसले के साथ ही 15 जिलों में पहले से लगी रोक को अगले 24 घंटे के लिए और बढ़ा दिया गया है। यानी अब सोमवार तक रात 12 बजे तक 20 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगी रहेगी।