केंद्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा ने आज कहा कि यहां राजधानी में केमिकल‚ खाद्य प्रसंस्करण एवं चमडा प्रक्षेत्र के लिए परीक्षण केन्द्र की स्थापना की जाएगी। उन्होंने यहां परीक्षण केन्द्र के साथ–साथ देश में दो अन्य परीक्षण केन्द्र की स्थापना की भी घोषणा की। केन्द्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा ने बृहस्पतिवार को सूक्ष्म‚ लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान‚ पटना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इस परिसर में ही उन्होंने केमिकल‚ खाद्य प्रसंस्करण एवं चमडा प्रक्षेत्र के लिए परीक्षण केन्द्र की स्थापना की घोषणा की। कार्यक्रम में बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस भवन में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का समुचित लाभ लेने के लिए उद्यमियों का आह्वान किया। उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद‚ निर्यात‚ रोजगार सृजन एवं विनिर्माण उत्पादन में एमएसएमई ईकाईयों के योगदान का खास उल्लेख किया।
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने संस्थान परिसर में परीक्षण केन्द्र की स्थापना की घोषणा के लिए एमएसएमई मंत्रालय को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए उन्होंने नवम्बर २०२१ में एमएसएमई मंत्रालय को पत्र लिखा था। उन्होंने राज्य में केन्द्र सरकार के साथ पूरी तरह मिलकर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने बिहार राज्य की औद्योगिक प्रोत्साहन नीति २०१६ एवं एसआईपीवी के माध्यम से हो रहे निवेश प्रस्तावों का बारीकी से उल्लेख किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता एवं उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के चिन्हित उद्योगों का जिक्र करते हुए राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ईथेनॉल उत्पादन के लिए अलग से पॉलिसी बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है।
कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय के अपर सचिव एवं विकास आयुक्त शैलेश कुमार सिंह‚ बिहार सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक एवं एमएसएमई मंत्रालय के विकास आयुक्त कार्यालय के उपमहानिदेशक डीपी श्रीवास्तव‚ सीपीडब्ल्यूडी (पूर्वी क्षेत्र) पटना के मुख्य अभियंता राजेश कुमार और बिहार उद्योग संघ के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल भी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार ने किया।