बिहार सरकार के विधि न्याय एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मंदिरों के जमीन को चिह्नित करने में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ चुका है । विधान सभा के चलते सत्र में यह सवाल उठाया गया था‚जो भी सरकारी सम्पत्ति है उसे चिन्हित किया जा रहा है । जिलाधिकारी उस जिले में जाकर सरकारी सम्पत्ति को चिन्हित कर रहे हैं। अतिक्रमण वाले जगहों को खाली कराया जा रहा है। भाजपा कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम में आज बिहार सरकार के विधि न्याय एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जो भी मंदिर व् ाधार्मिक न्यास बोर्ड के जमीन को कब्जा कर रहे हैं उस पर कार्रवाई की जा रहीहै । उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को जदयू के समर्पित कार्यकर्ता अनिल हेगडे को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाये जाने पर बधाई दिया ।बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने पत्रकारों द्वारा ज्ञानवापी के मामले में पूछे जाने पर कहा कि उच्च न्यायालय का मामला है । उन्होंने कहा कि देश संविधान के आधार पर चलता है‚ जाति के आधार पर नहीं जिस संविधान पर देश चल रहा है उससे खतरा बताने वाले लोगों की जनता नोटिस नहीं लेती । पहले और आज के अपराध में अंतर है । पहले अपराधी को संरक्षण प्राप्त था । उनकी गिरफ्तारी नहीं होती थी । बिहार सरकार ने इसका डाटा तैयार किया है । अपराधी पकडे जा रहे हैं । उन पर कार्यवाही हो रही है । हम वर्ग विभेद पैदा करना नहीं जानते हैं‚ भाजपा राष्ट्रवाद पर चलती है । समाज के कुछ लोग असंतुष्ट लोग हैं जो देश को तोडना चाहते हैं । भारत में रहने वाला हर लोग भारतीय हैं ।आज सहयोग कार्यक्रम में बक्सर के हेवंती देवी ने अपने पति ललन सिंह यादव का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सेवान्त लाभ के संबंध में आवेदन दिया ।नवादा के अनुग्रह सिंह ने सिरदल्ला प्रखण्ड की समस्याओं से अवगत कराया ।मुजफ्फरपुर के रितेश कुमार ने अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया ।वैषाली के उमेष सिंह ने किसानों की समस्या से मंत्री को अवगत कराया । मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।
बिहार में दिसंबर तक पूरी हो जायेगी सहायक प्राध्यापक के पदों पर बहाली
पटना में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर...