प्रदेश से ट्रफ लाइन गुजरने के कारण शनिवार को उत्तरी बिहार में आंधी के साथ बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक बारिश ठाकुरगंज में 56.2 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, किशनगंज में 39.8, तैयबपुर में 39, रुपौली 38.2, पूर्णिया में 33.4 एवं दरभंगा 28.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। रविवार को भी उत्तरी बिहार आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। कुछ इलाके में मेघ गर्जन की आशंका है। वहीं, कई इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। वहीं, दक्षिण बिहार में तेज हवा चल सकती है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे उत्तर बिहार में जमकर बारिश हो रही है। वर्तमान में इस तरह की बारिश होना सामान्य बात है। आगे भी प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
#WEATHER #WARNING #BIHAR DAY1-DAY5 pic.twitter.com/XgwJE5XdoU
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 30, 2022
उत्तर बिहार के नौ जिलों में औरेंज अलर्ट
प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। मौसम की स्थिति को देखते हुए उत्तर बिहार के नौ जिलों के लिए मौसम विभाग ने 24 घंटे का औरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया औैर किशनगंज में बिजली के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। उत्तर बिहार के शेष जिलों और दक्षिण-पश्चिमी बिहार को छोड़कर अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट रहेगा।
40 से 60 किलोमीटर की गति से चल सकती हवा
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में रविवार को तेज हवा चलने का अनुमान है। ऐेसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। खासकर तेज हवा के दौरान बड़े पेड़ों के नीचे जाने से बचें। बिजली के पोल से भी दूर रहें। मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की आशंका भी काफी बढ़ गई है।
उधर बिहार में भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाले फोरलेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर शुक्रवार देर रात तेज आंधी और बारिश में गिर गया. सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4, 5 और 6 के बीच ढलाई के लिए बनाया गया सुपर स्ट्रक्चर गिर गया. केबल लगे होने के बावजूद पुल के सुपर स्ट्रक्चर का गिरना इंजीनियर की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. यह स्ट्रक्चर करीब 100 फीट से ज्यादा लंबा था. गनीमत रही की कोई इसकी चपेट में नहीं आया. बता दें कि गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण 1710.77 करोड़ की लागत से किया जाना है. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड इस फोरलेन पुल का निर्माण कर रही है.
दरअसल, यह पुल अगुवानी और सुल्तानगंज घाट (भागलपुर जिला) के बीच 1710.77 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है. वहीं, सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4, 5 और 6 के बीच ढलाई का काम चल रहा था, जिसके चलते यह स्ट्रक्चर बनाया गया था. बता दें कि इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी कर रही है. उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की है.
तेज आंधी और बारिश से बिजली गुल होना आम बात है,
पर बिहार में भागलपुर के सुल्तानगंज में निर्माणाधीन पुल तेज आंधी और बारिश से हो गया गुल। pic.twitter.com/NZC5hdNbsR— DURGESH JHA (@bihar_son) May 1, 2022
पुल के बारे में जानकारी
-पुल की कुल लंबाई -3160 मीटर
-पुल का प्रकार-केबल आधारित
-अन्य खासियत- इन्टेलीजेन्ट ट्रॉफिक प्रणाली
-पहुंच पथ की लंबाई-25 कि मी , डॉल्फिन वैद्यषाला , पुल प्रदर्शिनी एवं रेस्ट एरिया , प्रकाश प्रणाली ,व्हेकिल अंडरपास , रोटरी ट्रॉफिक , टॉल प्लाजा
-फोर लेन पुल जिसमें दो- दो लेन का दो अलग-अलग पुल बनेगा
-गंगा की मुख्यधारा में पिलर की बजाय केबल पर झूलता हुआ पुल होगा जिन दो पिलरों के बीच 125 मीटर की दूरी होगी
मौसम ने मचाई तबाही
मालूम हो कि शुक्रवार शाम लगभग सवा आठ बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज आंधी-तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट के बाद झमाझम बारिश होने लगी. इस बरसात ने उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत दी, लेकिन आंधी-तूफान के बाद कई शहर की बिजली गुल हो गई. पूरा शहर अंधेरे के आगोश में चला गया. आंधी-तूफान और बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने से सामान्य फसलों के साथ-साथ फलों जैसे आम और लीची को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर घरों और दुकानों के छज्जे तक उड़ गए. इस महीने में तीसरी मर्तबा इस तरह से मौसम का मिजाज बदला है. पिछले 10 दिनों से झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल थे. अब गर्मी से थोड़ी रहात मिली है.