1857 की क्रांति के नायकों में से एक बाबू वीर कुंवर सिंह की शनिवार को जयंती मनाई जा रही है. इस मोके पर विजयोत्सव के तौर पर आरा में बड़ा समारोह आयोजित किया गया है. वीर कुंवर सिंह के गृह क्षेत्र जगदीशपुर में भाजपा के दिग्गज नेता जुटे हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. अमित शाह के बिहार आगमन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. इस सबके बावजूद सीएम नीतीश विजयोत्सव में शामिल होने के लिए आरा नहीं जा रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर नीतीश कुमार बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित विजयोत्सव से दूरी क्यों बना रखी है? नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो समारोह के आयोजकों से पूछा जाना चाहिए. नीरज कुमार ने कहा कि यह सवाल तो उनसे पूछा जाना चाहिए जिन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है.
जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिहार की एनडीए सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरा में हो रहे विजयोत्सव में क्यों शामिल नहीं हो रहे हैं, यह तो कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने वाले ही बता सकते हैं. बता दें कि वीर कुंवर सिंह की जयंती पर राज्य सरकार समारोह का आयोजन करती रही है, लेकिन इस बार केंद्र सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विजयोत्सव समारोह का आयोजन कर रही है. इस अवसर पर जगदीशपुर में खास तैयारी की गई है. इसमें प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं.
‘वीर कुंवर सिंह का शौर्य देश हमेशा याद रखेगा’
वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित विजयोत्सव में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि देश वीर कुंवर सिंह के शौर्य को हमेशा याद रखेगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि पहले यहां राज्यस्तर पर कार्यक्रम होता था और अब पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर समारोह हो रहा है. आरके सिंह ने इस मौके पर आरा रेलवे स्टेशन पर वीर कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की भी घोषणा की. राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वीर कुंवर सिंह ने कभी समझौता नहीं किया. यदि वह चाहते तो अंग्रेजों से समझौता कर रियासत हासिल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. भोजपुर की भूमि समझौता करना नहीं सिखाती है.
अमित शाह-नीतीश कुमार के बीच मुलाकात
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी आरा के जगदीशपुर पहुंचे हैं. कार्यक्रम स्थल दुलौर मैदान पहुंचने पर तलवार देकर उनका स्वागत किया गया. इससे पहले पटना हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह का स्वागत किया. अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच पटना हवाई अड्डे पर तकरीबन 15 मिनट की मुलाकात भी हुई. इस मौके पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे.