राजद (RJD) के लिए आज का दिन खास है। एक ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की जमानत पर रांची हाईकोर्ट (Ranchi High Court) में सुनवाई होनी है तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की इफ्तार पार्टी भी है। इफ्तार पार्टी पर सभी की नजरें टिकी हैं क्योंकि इसमें सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रण दिया गया है। तेज प्रताप यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को न्योता दिया है।
लालू की जमानत का सीबीआई ने किया है विरोध
बता दें कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में पांच साल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। बीमारी और उम्र का हवाला देते हुए लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने जमानत अर्ची दाखिल कर रखी है। उन्हें 21 फरवरी को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद चार मार्च को जमानत पर सुनवाई हुई। तब कोर्ट ने 11 मार्च को लोअर कोर्ट से जवाब मांगा था। एक अप्रैल को भी सुनवाई टल गई। फिर आठ अप्रैल को सीबीआई ने वक्त मांग लिया।
बीमारी और उम्र के आधार पर मांगी गई है राहत
जानकारी के मुताबिक न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में 11 बजे से सुनवाई होनी है। इधर सीबीआई ने जमानत का विरोध किया है। दो दिन पहले ही सीबीआई की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया है। इसमें कहा गया है कि डाेरंडा कोषागार केस में लालू प्रसाद ने सजा की आधी अवधि पूरी नहीं की है इस कारण उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे में आज कोर्ट का रुख क्या होगा, इसका इंतजार समर्थकों को है।
राबड़ी आवास पर होगा दावत ए इफ्तार
बता दें कि माह ए रमजान में लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी चर्चित होती थी। बीच में कोरोना ने इफ्तार पार्टी पर ब्रेक लगा दिया। इधर लालू प्रसाद भी जेल में हैं। इस बीच अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसकी कमान संभाली है। राजद की ओर से राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। इसको लेकर वहां शानदार इंतजाम किए गए हैं। बताया जाता है कि इस इफ्तार पार्टी में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को भी आमंत्रित किया गया है। बताया जाता है कि आज यदि लालू प्रसाद को जमानत मिल जाती है तो इफ्तार पार्टी की रंगत भी बदली दिखेगी।