बिहार दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव गुरुवार को संपन्न हो गया। कुलपति प्रो. आरके सिंह ने पटना और नालंदा के महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा सचिव असंग चुआ आओ ने कहा कि कम समय में जितनी मेहनत‚ लगन एवं प्रतिभा से इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाया गया है छात्र उसके लिए बधाई के पात्र हैं। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. रेखा कुमारी ने कहा कि इस बार की थीम ‘जल–जीवन–हरियाली’ पर पाटलिपुत्र विवि ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी है जो बिहार की प्रतिभा को दर्शाता है।
बिहार दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव पटना की श्रुति श्रीवास्तव और श्रेया श्रीवास्तव ने शमा बाँध दिया । श्रोता इनके द्वारा प्रस्तुत सूफी एवं लोकगीत के कायल हो गये । श्रेया श्रीवास्तव ने सूफी एवं लोकगीत प्रस्तुत किया वही श्रुति श्रीवास्तव के लोकगीत ने सबको झुमने पर मजबूर कर दिया ।
मौके पर पटना विवि के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी‚ नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा‚ आर्यभट्ट ज्ञान विवि की प्रो. पूर्णिमा शेखर सिंह‚ विवि के नोडल पदाधिकारी डॉ. बीके मंगलम‚ महाविद्यालयों के प्राचार्य प्रो. तपन कुमार शांडि़ल्य‚ प्रो. कन्हैया प्रसाद सिन्हा‚ प्रो. मीरा कुमारी‚ प्रो. मणिवाला‚ प्रो. प्रवीण कुमार‚ प्रो. इंद्रजीत राय‚ डॉ. ध्रुव कुमार‚ प्रो. जितेन्द्र रजक‚ डॉ. कनक भूषण मिश्रा‚ डॉ. अवधेश कुमार‚ डॉ. मुर्शरत जहां‚ डॉ. रामकृष्ण परमहंस तथा विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
