भाकपा माले का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन गया के एमएसवाई रिसॉर्ट‚ माडनपुर‚ बाईपास‚ खटकाचक में २५–२७ मार्च को होने जा रहा है। सम्मेलन में माले महासचिव दीपंकर भटााचार्य‚ वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य‚ पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रभात कुमार चौधरी‚ यूपी के पार्टी प्रभारी राम जी राय‚ यूपी राज्य सचिव सुधाकर यादव आदि प्रमुख रूप से भाग लेंगे। पोलित ब्यूरो के सदस्य जनार्दन प्रसाद केंद्रीय पर्यवेक्षक हैं। ये बातें माले के राज्य सचिव कुणाल‚पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा‚ वरिष्ठ नेता केडी यादव‚ विधायक वीरेंद्र गुप्ता और विधायक रामबलि सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहीं। माले नेताओं ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे दौर में हो रहा है‚ जब उत्तर प्रदेश सहित ४ राज्यों में जीत हासिल कर लेने के बाद भाजपा अपने कॉरपोरेट एजेंडे व जनता पर फासीवादी हमले को और तेज करने की कोशिश कर रही है। बिहार की राजनीति भी एक संक्रमणकालीन दौर से गुजर रही है और यहां भी भाजपा पूरी तरह से सत्ता को कब्जा कर लेने की फिराक में है। ऐसे में वाम–लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत एकता का प्रदर्शन करते हुए ढृढता के साथ भाजपा का मुकाबला करने की चुनौती स्वीकार करने तथा लोकतंत्र‚ न्याय‚ रोजगार के पक्ष में चल रहे आंदोलन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण पडाव साबित होगा। सम्मेलन में तकरीबन ८०० प्रतिनिधि भाग लेंगे। २५ मार्च को एक बजे से ४ बजे तक खुला सत्र चलेगा। खुले सत्र में बिहार की वाम पार्टियों को आमंत्रित किया गया है।
वाम दल का बिहार में 30 दिसंबर को चक्का जाम का ऐलान
70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द की मांग को लेकर धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अब सीपीआईएमएल ने चक्का...