बिहार में विधानसभा चुनाव को खत्म हुए 2 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। हालांक, नेताओं की ओर से बयानबाजी का सिलसिला अब तक लगातार जारी है। अब लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के सांसद ने विवादित बयान दिया है। जहानाबाद से सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा अपने ही यादव समाज को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, सांसद विकास के सवाल पर भड़क गए थे।
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए को 202 सीटों पर कैसे जीत मिली. इसको लेकर राजनीतिक विश्लेषक अपने हिसाब से तर्क दे रहे हैं. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दबंग सांसद सुरेंद्र यादव के वायरल वीडियो से एक नई चर्चा शुरू हो गई है. सुरेंद्र यादव एक गांव वाले से बातचीत के दौरान स्वीकर रहे हैं कि यादवों का वोटबैंक एनडीए को चला गया.
दरअसल, जहानाबाद के सांसद, पूर्व मंत्री और आरजेडी के दबंग नेता सुरेंद्र यादव गया के दौरे पर थे. यहां कार में बैठे-बैठे गांव वालों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान वह यादव समाज को गाली देते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र यादव गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र से गुजर रहे थे. इस सीट पर जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रत्याशी रोमित कुमार को जीत मिली है. वहीं आरजेडी प्रत्याशी को हार मिली थी.
सुरेंद्र यादव इसी बात से नाराज नजर आ रहे हैं. वह गांव वाले से कह रहे हैं कि यादव समाज के 15 हजार वोट एनडीए प्रत्याशी को चला गया. इसी वजह से सुरेंद्र यादव यादव समाज के लिए गाली प्रयोग करते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में लोगों ने विकास से संबंधित सवाल किया, जिसके बाद सुरेंद्र यादव ने भाषा की सारी मर्यादाएं तोड़ दी। खिजसराय के सरैया में क्रिकेट टूर्नामेंट समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद पहुंचे थे। लेकिन भाषा की मर्यादाएं सांसद महोदय ने जिस तरह से तोड़ी है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
सुरेंद्र यादव के बयान में बड़े राजनीतिक बदलाव के संकेत
आरजेडी सांसद के वायरल वीडियो को लेकर बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या बिहार चुनाव में यहां की जनता ने बड़ा राजनीतिक बदलाव करने के संकेत दे दिए हैं. अगर सुरेंद्र यादव के बयान को सही माना जाए तो यह साफ है कि बिहार में यादव वोटर भी आरजेडी से छिटक रहे हैं. इससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि यादव एनडीए के साथ जाने लगे हैं. सवाल उठता है कि क्या लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से यादवों का मोह भंग हो रहा है. अगर ऐसा पूरे बिहार में होता है तो आरजेडी की ताकत ही क्या बचेगी. आरजेडी लगातार दावा करती रही है कि यादव वोटबैंक उसके साथ इंटैक्ट है. बिहार में यादव और मुस्लिम ही आरजेडी के कोर वोटबैंक माने जाते हैं.
पिछले दो विधानसभा चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बिहार में पांच-पांच विधायक जीतकर मुस्लिम वोटबैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है. ऐसे में अगर मुस्लिमों के बाद यादव भी लालू फैमिली से दूरी बनाएंगे तो यह बिहार के स्तर पर बड़ा राजनीतिक उलटफेर माना जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
जहानाबाद के सांसद ,पूर्व मंत्री और राजद के कद्दावर नेता द्वारा गया में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान अपने हीं यादव समाज पर गाली देने का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, मामला यह है कि अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी की हार हुई थी। यहां से हम प्रत्याशी रोमित कुमार चुनाव जीते हैं। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि यादव जाति के 15 हजार लोगों ने उसको वोट दिया था।
सांसद ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में लोगों ने विकास से संबंधित सवाल किया जिसके बाद सांसद सुरेन्द्र यादव ने भाषा की सारी मर्यादाएं तोड़ दी। उन्होंने कहा कि “यहां का 15 हजार यादव का वोट उसको मिला है। ऐसे में हम काम करेंगे क्या यहां?” सांसद ने कुछ लोगों का नाम लेकर गाली देते हुए कहा कि यही लोग वोट दिलवाया है।
वीडियो आया सामने
आपको बता दें कि गया जिले का अतरी विधानसभा जहानाबाद सांसदी क्षेत्र में आता है। खिजरसराय के सरैया में क्रिकेट टूर्नामेंट समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें सांसद पहुंचे थे। समारोह से वापस जाते समय ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह सारी बातें कही हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 11 जनवरी का बताया जा रहा है।