आज आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र शुभ योग 4 मार्च 2022 दिन शुक्रवार है । आज फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस है ।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से मलदहिया से लहुराबीर, मैदागिन, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, गौदोलिया होते हुए BHU तक रोड शो करेंगे।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद होली परिवार के साथ पटना में मनाएंगे या उन्हें अभी रिम्म में ही रहना होगा इसका फैसला आज होगा। आज डोरंडा मामले में रांची हाईकोर्ट में लालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई होगी। लालू प्रसाद ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है और कोर्ट से उम्र और बीमारी का हवाला देकर जमानत मांगी है।
होली से पहले भगवान कृष्ण को समर्पित पर्व फुलेरा या फुलैरा दूज का त्योहार मनाया जाता है।
यह पर्व फाल्गुन माह की द्वितीया तिथि को मनाया
जाता है जो आज है। फुलेरा दूज के दिन विधि- विधान के साथ भगवान कृष्ण और राधा की पूजा से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। फुलेरा का शाब्दिक अर्थ ‘फूल’, यह फूलों की अधिकता को दर्शाता है।
हिंदी मास के अनुसार आज आध्यात्मिक गुरु महान संत एवं विचारक स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस की जयंती आज मनाई जा रही है । उनका जन्म फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हुआ था।
आज 4 मार्च राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस /National Safety Day है । एक सप्ताह तक चलने वाला सुरक्षा अभियान 4 मार्च 1966 राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना के अगले साल से कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में मनाया जाने लगा ।
आज स्वतंत्रता सेनानी , सुप्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार , हिन्दी कथा साहित्य के महत्त्वपूर्ण रचनाकार फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ का जयंती है । 4 मार्च 1921 को बिहार के पूर्णिया ज़िला स्थित ‘औराही हिंगना’ गांव में जन्मे रेणु फॉरबिसगंज’, ‘अररिया’ होते हुए बीएचयू तक पहुचे । रेणु का बचपन आज़ादी की लड़ाई को देखते समझते बीता। स्वाधीनता संघर्ष की चेतना रेणु में उनके पारिवारिक वातावरण से आयी थी। रेणु भी बचपन और किशोरावस्था में ही देश की आज़ादी की लड़ाई से जुड़ गए थे। 1930-31 ई. में जब रेणु ‘अररिया हाईस्कूल’ के चौथे दर्जे में पढ़ते थे तभी महात्मा गाँधी की गिरफ्तारी के बाद अररिया में हड़ताल हुई, स्कूल के सारे छात्र भी हड़ताल पर रहे। रेणु ने अपने स्कूल के असिस्टेंट हेडमास्टर को स्कूल में जाने से रोका। रेणु को इसकी सज़ा मिली लेकिन इसके साथ ही वे इलाके के बहादुर सुराजी के रूप में प्रसिद्ध हो गए। पूर्णिया को केंद्रित कर लिखे गए मैला आँचल ने जहां उन्हें पद्मश्री दिलवाई तो राजकपूर वाहिदा रहमान अभिनीत तीसरी कसम ने काफ़ी प्रसिद्धि दिलवाई। अपनी जादुई वर्णनात्मक शैली की लेखनी से रेणु ने अनगिनत किताबे , कहानियाँ , उपन्यासओ की रचना की थी । लोकतंत्र रक्षी साहित्य मंच के तत्वावधान में कार्य करते रेणु 11 अप्रैल 1977 को इसीलिए पटना में आखरी साँस लिए ।
4 मार्च भारत के इतिहास में अहम दिन है। इसी दिन भारतीय नौसेना को को उसका पहला विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत मिला था। साल 1957 में भारत ने इसे ब्रिटेन की रॉयल नेवी से अधूरे कंस्ट्रक्शन के साथ खरीदा था। 1961 में इसका निर्माण पूरा हुआ और 4 मार्च को इसे सेवा में ले आया गया। विक्रांत के कारण भारत का समुद्र में दबदबा बढ़ गया था। 1971 में इंडो-पाक वॉर में इस विमान वाहक पोत के कारण पाकिस्तान के पसीने छूट गए थे।
1951 में आज से ही नयी दिल्ली में पहला एशियाड खेलों का आयोजन किया गया था । 1951 में 4 से 11 मार्च के बीच नई दिल्ली में पहले एशियाई खेलों का आयोजन किया गया था। इन खेलों में 11 एशियाई देशों के कुल 489 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खेलों का आयोजन 1950 में किया जाने वाला था, लेकिन तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाने के कारण आयोजन का वर्ष 1951 कर दिया गया था । पहले एशियाई खेलों में आठ खेलों की कुल 57 स्पर्धाओं को शामिल किया गया। जापान के खिलाड़ियों ने ज्यादातर स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया और 24 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 60 पदक हासिल किए। मेजबान देश भारत ने 15 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 51 पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था ।
1936 आज के दिन जर्मनी में पहली बार हिंडेनबर्ग हवाई जहाज ने आधिकारिक उड़ान भरी।
1975 में मूक सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता चार्ली चैपलिन को 85 वर्ष की आयु में नाइट की उपाधि प्रदान की गई। अपने अनूठे हावभाव और शारीरिक उछल कूद से कभी चेहरे पर मुस्कान तो कभी आंखों में पानी ला देने वाले ‘सर चार्ल्स’ को देर से ही सही, उनकी सशक्त अदाकारी का सम्मान मिला।
1788 में कलकत्ता गजट का प्रकाशन शुरू। आज इसे गजट ऑफ गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल के नाम से जाना जाता है।
आज 4 मार्च को जन्म लेने वाले हस्तियों में अंग्रेज़ी भाषा की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभासम्पन्न कवयित्री तोरु दत्त , ब्रिटिश राज का सबसे बड़ा युद्ध पुरस्कार “विक्टोरिया क्रॉस” विजेता दरबान सिंह नेगी, प्राक्छायावादी युग के महत्त्वपूर्ण कवि रामनरेश त्रिपाठी , साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु जी , प्रसिद्ध गुजराती रंगमंच और फ़िल्म अभिनेत्री दीना पाठक, भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ।
आज 4 मार्च को जिन हस्तियों के निधन हुए उनमें
मध्य प्रदेश स्थित विजयराघवगढ़ के राजकुमार और प्रसिद्ध साहित्यकार ठाकुर जगमोहन सिंह ,
प्रसिद्ध भारतीय अधिवक्ता और राजनेता सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा, भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और ‘गदर पार्टी’ के संस्थापक लाला हरदयाल , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह , पूर्वी भारत के राजनीतिज्ञों में से एक पी. ए. संगमा ।