राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूर्व विधायक गुलाब यादव को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया है। इस संबंध में गुरुवार को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्र जारी किया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हुए एमएलसी चुनाव में मधुबनी से मेराज आलम को प्रत्याशी बनाने पर गुलाब ने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब को आरजेडी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की एक महिला ने राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पटना के दानापुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी।
एमएलसी चुनाव में मधुबनी सीट पर राजद प्रत्याशी के ऐलान के साथ ही पूर्व विधायक गुलाब यादव ने आपत्ति जाहिर की थी। उनका आरोप था कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने पहले उन्हें टिकट देने का वादा करते हुए चुनाव की तैयारी करने को कहा था। गुलाब ने कहा था कि हमने इलेक्शन लड़ने के लिए पूरी तैयारी भी कर ली थी। इस बीच मेराज आलम को राजद ने मधुबनी से प्रत्याशी बना दिया। गुलाब ने कहा था कि मेराज कमजोर प्रत्याशी हैं। उन्होंने राजद पर ही सवाल खड़ा किया था। कहा था कि पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो एनडीए के उम्मीदवार को मदद कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर राजद में टिकट बांटे जा रहे हैं। पत्नी को प्रत्याशी बनाने पर उन्होंने कहा था कि मैंने राजद को बचाने के लिए अपनी पत्नी अंबिका को चुनावी मैदान में उतारा है।