रूसी सेना लगातार यूक्रेन के खिलाफ अपने हमले को तेज कर रही है। यूक्रेन की राजधानी कीव से कुछ दूर रूस की सेना लगातार हमले कर रही है। इस बीच खबर आई थी यूक्रेन के राष्ट्रपति भी देश छोड़कर चले गए हैं। लेकिन वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक नया वीडियो शेयर कर ऐसी सभी खबरों को झूठा करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने देश के लोगों को छोड़कर कहीं नहीं गए हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भी विमान लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं। रविवार तड़के सुबह दो विमान करीब 300 छात्रों को लेकर भारत पहुंचे हैं। इससे पहले भी कई छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित बचाया जा चुका है।
क्रेमलिन बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल क्रेमलिन अब यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है. रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि वह बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है.
72 hours of resistance! The world didn’t believe. The world doubted. But we did not just stand, we confidently continue to fight with russian occupant!We showed the world – don’t be afraid 🇷🇺, be strong & repel it! Support of 🇺🇦 must be more stronger! Your safety depends on us! pic.twitter.com/SlHhv6tGuz
— Oleksii Reznikov (@oleksiireznikov) February 27, 2022
बेलारूस में नहीं करेंगे रूस से बातचीत- यूक्रेन
रूस के रक्षा मंत्री ने कहा कि वह यूक्रेन से बेलारूस में बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन ये बातचीत बेलारूस में नहीं होगी।
यूक्रेन ने ब्रिज उड़ाया
यूक्रेन ने बूचा और इरपेन के बीच ब्रिज उड़ा दिया है। रूसी सेना को रेकने के लिए इस ब्रिज को उड़ाया गया है।