समाज सुधार अभियान यात्रा के तहत शनिवार को बेगूसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां राज्य में लागू शराबबंदी के प्रति पूरी प्रतिबद्धता जतायी‚ वहीं उन्होंने दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़़ से उखाड़़ फेंकने का आह्वान किया। जिले के पन्हास स्थित आईटीआई के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब कई बीमारियों की जड़़ है। इससे लोग जितनी दूर रहें‚ उतना ही अच्छा है। दुनिया में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं शराब पीने के कारण होती हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (ड़ब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि दुनिया में जितने लोगों की मौत कोरोना जैसी महामारी से हुई‚ उससे कहीं ज्यादा लोगों की जान शराब पीने से गयी। सीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था कि शराब आदमियों से न सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है‚ बल्कि बुद्धि भी हर लेती है। इसलिए शराब से लोगों को दूर ही रहना चाहिये। सीएम ने कहा कि जीविका दीदियों की मांग पर हमने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की। शराबबंदी के बाद लोगों का जीवन बेहतर हुआ है। समाज में काफी परिवर्तन आया है। पहले घरों में शराब पीने की वजह से झगड़े़ हुआ करते थे‚ परंतु अब ऐसा नहीं है। हर परिवार खुशहाल है। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने के साथ–साथ समाज सेवा भी जरूरी है।आज बिहार में लोगों की आमदनी बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि वैसे वैवाहिक कार्यक्रम जिसमें दहेज का लेनदेन होता हो‚ उसका बहिष्कार करें। इस मौके पर आयुक्त प्रेम सिह मीणा‚ ड़ीएम अरविन्द कुमार वर्मा‚ एसपी योगेन्द्र कुमार‚ ड़ीआईजी सत्यवीर सिंह‚ मंत्री सुनील कुमार‚ मदन सहनी आदि मौजूद थे।
विधान पार्षद सर्वेश कुमार‚ पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार‚ पूर्व विधान पार्षद दिलीप चौधरी‚मटिहानी विधायक राजकुमार सिह‚ पूर्व मटिहानी विधायक बोगो सिंह‚ परबत्ता विधायक संजीव कुमार बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता ‚ जिला जदयू अघ्यक्ष रूरल राय‚ भाजपा विधायक भी उपस्थित थे।
GST काउंसिल की बैठक आज, इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
GST काउंसिल की आज यानी 9 सितंबर को बैठक होगी. इस बैठक में इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST सहित...