सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित किए जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। सीबीएसई बोर्ड की यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। १०वीं एवं १२वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का पहला चरण बीते वर्ष दिसम्बर में पूरा हो चुका है। सीबीएसई के मुताबिक दूसरे चरण की परीक्षाएं इस वर्ष २६ अप्रैल से शुरू की जा रही हैं। अप्रैल में होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा की अवधि २ घंटे की होगी और इसमें पूछे जाने वाले सभी प्रश्न सब्जेक्टिव टाइप के होंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को कहा कि कक्षा १०वीं और १२वीं के लिए दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षाएं २६ अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। हालांकि बोर्ड ने अभी इन परीक्षाओं की विस्तृत डेटशीट जारी नहीं की है। सीबीएसई का कहना है १०वीं और १२वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षाओं पर आधिकारिक जानकारी देते हुए सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड ने विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद और देश में कोविड –१९ महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा १०वीं और १२वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस बीच‚ बोर्ड द्वारा टर्म –१ कक्षा १०‚ १२ बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद‚ छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकेंगे। पहले चरण की परीक्षाएं नवम्बर–दिसम्बर महीने के दौरान ली जा चुकी हैं। वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं पहले से ही इस वर्ष मार्च–अप्रैल में शेड्यूल थी। सीबीएसई दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर चुका है। हालांकि अभी तक पहले चरण की परीक्षाओं के परिणाम को लेकर कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है।
इंदौर लगातार 8वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर, सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे नंबर पर
केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार आठवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला।...