राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर बिहार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत चल रही बिहार की योजनाओं पर औपचारिक चर्चा की। नई दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि बिहार में चल रही राजमार्ग योजना के जो प्रस्ताव समर्पित किए गए हैं‚ उस पर केन्द्र की सहमति बहुत ही जल्द मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात बहुत ही सकारात्मक रही। इस बैठक में पटना–गया–ड़ोभी राजमार्ग एनएन–८३) को ६ लेन करने पर भी चर्चा हुई। वार्ता के क्रम में बिहार में भारतमाला परियोजना के तहत आमस से दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग (पैकेज–१) आमस–शिवरामपुर खण्ड़ जो राष्ट्रीय राजमार्ग ११९ ड़ी. है‚ के लिए १३९० करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। पथ निर्माण मंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को इस स्वीकृति के लिए धन्यवाद दिया।
एनएच–११९ड़ी एक्सेस कंट्रोल्ड़ हाईवे है‚ जिसमें मात्र ढाई घंटे में एनएच–२ से ईस्ट वेस्ट कॉरिड़ोर का सफर तय होगा। इस पथ के निर्माण से पूर्ण रूप से नई गलियारा में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एनएचएआई द्वारा इस राजमार्ग के लिए पूर्व में निविदा की जा चुकी है। इस स्वीकृति के बाद निविदा का निष्पादन त्वरित गति से किया जायेगा तथा निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा। नितिन नवीन ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा इस पथ के लिय भूमि अधिग्रहण की निरन्तर समीक्षा की जा रही है तथा अगले दो महीनों में सभी रैयतों को मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि मध्य फरवरी में नितिन गड़करी के साथ बिहार में आगामी एवं वर्तमान योजनाओ के लिए एक समीक्षा बैठक रखी जायेगी।