उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections) में भाजपा के साथ JDU का भले ही समझौता नहीं हो पाया है लेकिन JDU वहां अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रहा है. JDU के तमाम बड़े नेताओं को उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए भेजेगा और इसे लेकर JDU ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार कर ली है, जिसमें JDU के तमाम बड़े नेता शामिल हैं. इसी लिस्ट में JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भी शामिल हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उतर प्रदेश में हम विकास के नीतीश मॉडल के नाम पर जनता से वोट मांगेंगे, साथ ही शराबबंदी का मुद्दा भी उतर प्रदेश में प्रमुखता से उठेगा.
उपेन्द्र कुशवाहा कहते हैं कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो विकास का मॉडल तैयार किया है उसकी चर्चा देश भर में होती है. इसलिए JDU ने तय किया है कि नीतीश कुमार के विकास मॉडल को उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव में JDU चुनावी मुद्दा बनाकर जनता से वोट मांगेगा. उपेन्द्र कुशवाहा ये भी कहते हैं कि नीतीश के विकास मॉडल के साथ-साथ बिहार में शराबबंदी के बाद जो बड़ा बदलाव हुआ है उसके फ़ायदे को देखते हुए उतर प्रदेश में भी शराब बंदी के मुद्दे को उठाएंगे और जनता को बताएंगे कि शराबबंदी के कितने फायदे बिहार की जनता को हो रहे हैं.
बिहार भाजपा ने JDU के नीतीश मॉडल पर सवाल उठाते हुए योगी और मोदी मॉडल की चर्चा छेड़ चुटकी ली है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल कहते हैं कि उतर प्रदेश में योगी मॉडल को जो सफलता मिली है उसकी चर्चा देश भर में होती है. कई राज्य योगी मॉडल की प्रशंसा कर अपनाने की बात कहते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोई और मॉडल की चर्चा ही बेमानी है. शराबबंदी के मुद्दे पर भी सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने साफ-साफ कहा कि शराबबंदी अभियान जब बिहार में ही सवालों के घेरे में है तो उतर प्रदेश में इसकी चर्चा ही नहीं होनी चाहिए.