प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जदयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर हमला किया। मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा द्वारा आम बजट को जनविरोधी बताने पर पलटवार करते हुए डॉ. संजय जायसवाल ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुशवाहा एक एमएलसी हैं और वे बजट पर क्या सवाल कर रहे हैं‚ इसका जवाब हमारे दल के एमएलसी देंगे।
श्री जायसवाल ने परोक्ष रूप से कहा कि कुशवाहा जिस कद के नेता हैं उनके सवालों का जवाब भाजपा अध्यक्ष नहीं बल्कि उनके कद के भाजपा नेता ही देंगे। ड़ॉ. जायसवाल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट की सराहना कर दी है तो अन्य नेता या कोई क्या बयान देता है इसका कोई मतलब नहीं है। गौरतलब है कि जदयू संसदीय बोर्ड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को पेश कि ये गए आम बजट को बिहार के लिए निराशाजनक बताया था। कुशवाहा ने ट्वीट किया था कि केंद्रीय बजट विकसित राज्यों के लिए ऐतिहासिक परन्तु बिहार के लिए निराशाजनक है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुनी कर हम बिहारवासियों को निराश किया है।
बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी ,पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है
बिहार की नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों...