ओमिक्रॉन वैरिएंट से दुनियाभर के तमाम देश परेशान हैं। भारत समेत 70 से ज्यादा देशों में अब तक ये फैल चुका है। नीति आयोग ने चेताया है कि अगर ब्रिटेन की तरह ही भारत में भी कोरोना फैला तो तीसरी लहर के दौरान रोजाना 14 लाख तक केसेज आ सकते हैं। यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोना के नए केसेज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, तो अमेरिका के 35 से ज्यादा राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। ब्रिटेन में 17 दिसंबर को 92 हजार से ज्यादा केस मिले हैं, जो एक दिन में मिले नए केसेज का रिकॉर्ड है।
नीदरलैंड में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कारण हालात एक बार फिर खराब हो रहा है। ऐसे में देश की सरकार ने लाकडाउन का फैसला लिया है। शनिवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए लाकडाउन का फैसला लिया है।
प्रधानमंत्री रुट्टे ने कहा, ‘नीदरलैंड एक बार फिर लाकडाउन में जा रहा है। जितना हमें डर था ओमिक्रोन उससे कहीं अधिक तेजी से ओमिक्रोन फैल रहा है।’ नीदरलैंड में नया लाकडाउन रविवार सुबह पांच बजे से शुरू होकर 14 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
प्रधानमंत्री के अनुसार, देश में सख्त लाकडाउन की जरूरत है क्योंकि ओमिक्रोन के साथ महामारी की पाचवीं लहर हमारी ओर बढ़ रही है। केवल आवश्यक दुकानें जैसे सुपरमार्केट, मेडिकल कंटैक्ट और कार गैरेज खुले रहेंगे। वहीं अन्य दुकानें, सभी शिक्षण संस्थान, कैटरिंग उद्योग, रेस्तरां, म्यूजियम, थियेटर और चिड़ियाघर आदि बंद रहेंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शनिवार को कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अब तक 89 देशों तक फैल गया है। इसके मामले सामुदायिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में डेढ़ से तीन दिन में ही दोगुना हो रहे हैं। वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए ठोस जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सामाजिक उपायों को तत्काल बढ़ाने पर जोर दिया है। WHO ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट उच्च स्तर के जनसंख्या प्रतिरक्षा वाले देशों में बहुत तेजी से फैल रहा है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ऐसा वायरस की प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता या तेज प्रसार के इसके अंतर्निहित गुण या दोनों की वजह से हो रहा है। एजेंसी का यह भी कहना है कि तेजी से मामले बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ेगी।
नेपाल ने जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका समेत 67 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन के क्वारंटाइन को अनिवार्य बना दिया है। इसमें सात दिन होटल में और सात दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा। संक्रमित पाए जाने पर विशेष कोरोना अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। संक्रमण के मामलों के बढ़ने पर दक्षिण कोरिया ने भी पाबंदियों को सख्त कर दिया है। पिछले चार दिनों से रोज सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं।
राजधानी सियोल में किसी भी निजी पार्टी या समारोह में अब छह के स्थान पर अधिकतम चार लोग ही शामिल हो सकते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या आठ है। सिर्फ पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों के ही रेस्त्रां या कैफे में जाने की अनुमति है। अफ्रीका के कई देशों में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख को पार कर गया है। दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनिशिया और इथोपिया में सबसे ज्यादा संक्रमित अब तक मिल चुके हैं।
भारत में ओमीक्रॉन की संख्या 145
कर्नाटक में 6 और केरल में चार नए मामले दर्ज किए जाने के बाद देश में ओमीक्रॉन की संख्या बढ़कर 145 हो गई है जबकि महाराष्ट्र में तीन और व्यक्तियों में पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आए हैं. फिलहाल 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन के केस मिल चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र में 48, दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17 और कर्नाटक में 14, गुजरात में 7, केरल में 11, यूपी में 2 जबकि आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में क्रमश: एक-एक केस अब तक सामने आ चुके हैं. सिर्फ दो दिनों के अंदर देश में ओमीक्रॉन के कुल 56 केस पाए गए हैं. वहीं एक सप्ताह बाद क्रिसमस और फिर न्यू ईयर सेलेब्रेशन को लेकर अभी से चिंताएं बढ़ गई है. थोड़ी सी लापरवाही करने पर ओमीक्रॉ़न के केस बढ़ सकते हैं. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी कहा कि ओमीक्रॉन उच्च स्तर की जनसंख्या वाले देशों में तेजी से फैल रहा है, इस बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने क्रिसमस और नयू ईयर को लेकर भीड़ से बचने की सलाह दी है और एक साथ इकट्ठा होने से दूर रहने को कहा है.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने भीड़ से बचने की सलाह दी
देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने लोगों से क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान भीड़ से बचने की अपील की और कोविड -19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. महाराष्ट्र में कुल 48 ओमीक्रॉन मामले सामने आए हैं, जो देश में अब तक का सबसे अधिक मामला है. मुंबई नागरिक निकाय ने कहा है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वार्ड स्तर पर दस्तों को तैनात किया जाएगा. इसके तहत शादियों और अन्य समारोहों के दौरान नियमों का पालन करने को भी दोहराया गया. बीएमसी ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि सीमित या बंद जगहों में क्षमता के केवल 50 फीसदी हिस्से को ही अनुमति दी जाएगी. वहीं 1000 से अधिक लोगों के साथ सभा की योजना है, तो स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पूर्व अनुमति अनिवार्य है. साथ ही सभी लोगों को ठीक से मास्क लगाने और पूरी तरह से टीका लगवाने की भी अपील की है.
कर्नाटक में दो दिसंबर को देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट के पहले दो मामलों का पता चला था, लेकिन कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट का सबसे पहले 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में केस मिले थे. देश में तेजी से बढ़ रहे ओमीक्रॉन मामलों की संख्या के साथ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने और कम तीव्रता वाले उत्सवों का पालन करने का आह्वान किया है.
तमिलनाडु ने परीक्षण को लेकर केंद्र से किया अनुरोध
तमिलनाडु ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह राज्य में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के परीक्षण पर दिशा-निर्देश जारी करे. तमिलनाडु ने यह निर्देश तब जारी किया है जब एक गैर-जोखिम वाले देश से आए व्यक्ति का हाल ही में कोविड-19 के ओमीक्रॉन वेरिएंट का टेस्ट कराया गया जिसमें उस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव निकले. यह राज्य का पहला केस था.
नवी मुंबई स्कूल के 16 छात्रों को कोविड पॉजिटिव
नवी मुंबई के घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी को एक स्थानीय सीओवीआईडी केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) के एक अधिकारी ने कहा कि वे कक्षा 8 से 11 के छात्र हैं. छात्रों में से एक का पिता 9 दिसंबर को कतर से लौटा था.
ओडिशा में 169 नए कोविड
ओडिशा में 169 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए है. इसके साथ ही कोविड-19 आंकड़ा बढ़कर 10,52,641 हो गया. वहीं कोरोना के एक और मृत्यु होने से इसकी संख्या 8,442 पहुंच गई है.
दिल्ली में अब तक 22 ओमीक्रॉन के मामलों की पुष्टि
दिल्ली में ओमीक्रॉन के अब तक 22 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि इन 22 में से कुल 10 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली सरकार को अंदेशा है कि ओमीक्रॉन के केस बढ़ सकते हैं. वहीं दिल्ली सरकार ने ओमीक्रॉन के खतरे के चलते 4 प्राइवेट अस्पतालों को डेडिकेटेड सेंटर बना दिया है. इससे पहले सिर्फ लोकनायाक अस्पताल ओमीक्रोन का डेडिकेटेड सेंटर था.
ये हैं चार डेडिकेटेड सेंटर
गंगाराम अस्पताल
सैक्स साकेत
फोर्टिस वसंत कुंज
बत्रा अस्पताल, तुगलकाबाद