नीतीश कुमार के पंद्रह साल में जनता का बुरा हाल हो चुका है। शिक्षा‚ स्वास्थ्य‚ रोजगार और सुरक्षा के न होने से बिहार अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि १५ साल के नीतीश कुमार के शासन काल में एकमात्र उपलब्धि नीतीश कुमार की यह रही है कि वे येन केन प्रकारेण सत्ता का नेतृत्व ले ले रहे हैं। जबकि‚ उनके शासन काल में शिक्षित बेरोजगारों की भरमार‚ अपराधियों का अंबार‚ स्वास्थ्य एवं शिक्षा भी बेकार और घोटालों का अंबार लगा हुआ है। श्री अनवर ने कहा कि बिहार में राजभवन बनाम सरकार का टकराव खुलेआम हो चुका है और यहां कुलपति भ्रष्टाचार के जुर्म में फरार हो रहे हैं। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज‚ मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड‚ विधायक इजहारुल हुसैन‚ प्रवक्ता जया मिश्र‚ युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल‚ पूर्व विधायक गजानन शाही‚ ज्ञान रंजन सहित अन्य नेता मौजूद थे।
बिहार चुनाव : एनडीए से बड़ा कुनबा महागठबंधन का पर 5 पार्टियां बिगाड़ेंगी खेल………
अब यह साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. सरकार की ओर से इस बारे...