Warning: getimagesize(https://ubindianews.com/wp-content/uploads/2021/11/arthi1.jpeg): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 404 Not Found
in /home/oglinuxc/ubindianews.com/wp-content/plugins/easy-social-share-buttons3/lib/modules/social-share-optimization/class-opengraph.php on line 612
पटना – जिन बेटियों ने पिता की अंगुली पकड़ कर चलना सीखा , जिसके कंधों पर खेलकर बड़ी हुई उसी पिता के शव को बेटियों को कंधा देते देख हर किसी की आंखे नम होती चली गई । कल मुंगेर निवासी और छह पुत्रियों के पिता परमानंद चौधरी का देहांत पटना स्थित एडवांस न्यूरो हॉस्पिटल में ह्रदयघात से हुआ था । आज उनके अंतिम संस्कार में उनकी पुत्रियों ने कंधा देकर पुत्र धर्म का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किये ।
मुंगेर स्थित निवास से जब बेटियों ने अपने कंधे पर पिता की अर्थी को निकाला तो रास्ते मे हर किसी की आंखों से अश्रु धार निकल पड़े । चंद लोगो से शुरू हुई यात्रा श्मशान घाट तक सैकड़ो में बदल गई ।
पिता के शव को कंधा देकर मोक्षदायिनी स्थल तक ले जाती अर्चना राय भट्ट , वंदना कुमारी , नीलू शर्मा , नन्दा राय , नूतन सिंह , निशा महाराज
मुंगेर स्थित परमानंद चौधरी की पुत्री अर्चना राय भट्ट , वंदना कुमारी , नीलू शर्मा , नन्दा राय , नूतन सिंह , निशा महाराज ने हिन्दू परंपराओं को दरकिनार करते हुए पिता के शव को कंधा देकर मोक्षदायिनी स्थल तक ले गए ।
बेटीयो ने बिहार में एक नया मिसाल कायम किया है । स्वर्गीय चौधरी की छोटी बेटी अर्चना रॉय भट्ट ने कहा कि वह किसी ऐसे शास्त्र को नहीं मानती जो बेटे बेटी में फर्क करता हो हमारे पिता ने कभी फर्क नहीं किया हमारा सौभाग्य है कि हम अपने पिता का अंतिम संस्कार करने का मौका मिला ।
बता दें स्वर्गीय परमनांद चौधरी को छह पुत्रियां थी उन्हें कोई पुत्र नही थी । सभी पुत्रियों की पढ़ाई लिखाई से लेकर एक सुसंस्कृत व्यक्तित्व के निर्माण तक स्वर्गीय चौधरी ने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया । उन्होंने कभी इस बात का एहसास न हुआ कि पुत्र नही है । आज सभी बेटियां अपने अपने जिंदगी में अच्छी मुकाम पर स्थापित की है । उनकी सबसे छोटी बेटी भाजपा की राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के सदस्य होने के साथ बिहार भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता है । इसी प्रकार अन्य बेटियों ने भी समाज मे उच्च मुकाम हासिल किए है ।