मुजफ्फरपुर में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अशोक राय (50), सुमित कुमार उर्फ गोपी (28), दिलीप राय (50), रामसीखिल राय (65) और शहजाद अली के रूप में की गई। वहीं, 6 लोग बीमार हैं। परिजनों ने उनको जहरीली शराब पिलाने की बात कही। घटना कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है। वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए SSP जयंतकांत ने कांटी थानेदार कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान और चौकीदार मो. इस्लाम को सस्पेंड कर दिया।
बताया जा रहा है कि दिलीप मुखिया प्रत्याशी चित्तरंजन कुमार के ससुर हैं। परिजन अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं। शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया है।
SSP और IG ने की जांच
इधर, IG गणेश कुमार और SSP ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के परिजन से घटना के सम्बंध में जानकारी ली। मृतक रामबाबू राय की पत्नी लालपरी देवी ने बताया कि अचानक से उनके पति को दिखना बंद हो गया था। पहले पीने के लिए पानी मांगा। बहू जब पानी वाला ग्लास लेकर गई तो उन्हें कुछ दिख नहीं रहा था। इसके बाद बेचैन हो गए। शर्ट फाड़कर फेंक दिया। इसके बाद अचेत होकर गिर पड़े। आननफानन में हॉस्पिटल ले गए। जहां आज उनकी मौत हो गई।
परिजन बोले- विरोधी पार्टी की है साजिश
मृतक दिलीप के परिजन शंभू राय ने बताया कि विरोधी पार्टी साजिश कर रही है। उन्हीं सबने मिलकर जहरीली शराब पिला दी है, जिससे दिलीप की तबीयत बिगड़ी है। इसके अलावा और किसी बात की जानकारी परिजन नहीं दे रहे हैं। हालांकि, गांव के लोग शराब पीने से मौत की बात दबीं जुबां बोल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सभी लोग डरे हुए हैं। अब पुलिस का डर है या शराब माफिया का। ये शीघ्र पता लगेगा।
परिजन के बयान से स्पष्ट है कि मरने वालों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। क्योंकि अबतक जितनी भी मौतें हुई हैं। सभी मे आंखों की रौशनी जाने की बात सामने आई है। बहरहाल FSL की टीम को भी बुलाने की कवायद की जा रही है।
उल्टी करते-करते मर गया सुमित
मृतक सुमित की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि पति रविवार रात एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने को लेकर गांव में घूम रहे थे। देर रात घर आए और सो गए। सोमवार को उठाने के बाद नहाया। फिर बगल की दुकान से ठंडा तेल लेकर आए। अपनी मां से कहा कि चलने का मन नहीं कर रहा है। इसके बाद जाकर फिर सो गए। कई बार उठाने के बावजूद नींद से नहीं उठे। फिर शाम को अचानक बेचैन होकर इधर-उधर करने लगे। इसके बाद तीन बार खून की उल्टी की। ये देखकर घरवाले घबरा गए। तुरंत कांटी PHC में लेकर गए। वहां पर तीन इंजेक्शन देने के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी तो देर रात SKMCH लेकर पहुंचे। चंद मिनट के बाद ही वहां पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
दांत हो गया था नीला
परिजन ने बताया कि सुमित की मौत के बाद उसका दांत नीला हो गया था। मुंह से झाग भी निकला था। ओंठ काला पड़ने लगा था। पत्नी और मां ने आशंका जाहिर की है कि उसे शराब में जहर मिलाकर पिला दिया गया था।
…और कर दिया अंतिम संस्कार
सुमित की मौत के बाद परिजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उनका कहना है कि पहले उन्हें शराब से मौत की आशंका नही थी, लेकिन बाद में जानकारी हुई कि जो सुमित के लक्षण थे वह वैसा ही प्रतीत हो रहा था।
15 नवंबर को कांटी में चुनाव
बता दें, कांटी प्रखंड में 15 नवंबर को चुनाव होना है। इससे पूर्व हुई इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। सूत्रों की मानें तो गांव में वोट लेने के लिए शराब बांटी जा रही है। इसकी शिकायत भी पुलिस तक पहुंची थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इसी बीच 4 लोगों की मौत ने कांटी थानेदार कुंदन कुमार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर थानेदार पहुंचे हैं। अब सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
गत दिनों सरैया में जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत हो गई थी। इससे पूर्व कटरा और मनियारी में भी 8 लोगों की मौत जहरीला शराब पीने से हुई थी।







