बिहार की कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना ठीक सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। दरभंगा के महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), रामनगर में मतगणना हो रही है। मतगणना स्थल पर आरजेडी, जेडीयू सहित सभी सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद हैं। तेजस्वी यादव के दरभंगा पहुंचने के कारण यहां का राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है। मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है।
लाइव अपडेट्स
-कुशेश्वरस्थान में पहले राउंड में राजद ने बनाई बढ़त, 397 वोटों से जेडीयू उम्मीदवार से आगे
-सुबह नौ बजे मिले पहले रूझान में पोस्टल बैलेट की गिनती में आरजेडी उम्मीदवार, जेडीयू उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं
-मतगणना स्थल पर आरजेडी, जेडीयू सहित सभी सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद हैं
-रेंडमली पांच मतदान केंद्रों के वीवी पैट की गिनती होगी। कुल 22 राउंड गिनती होगी
-दो टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है, 14 टेबल पर ईवीएम से गिनती की जानी है
-मतगणना के लिए बनाए गए कुल 16 टेबल