बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। आज राज्य के 36 जिलों के 53 ब्लॉक में लोग मतदान कर रहे हैं। खगड़िया के पीपरपांती गांव में बूथ नंबर 247 और 248 पर प्लास्टिक ओढ़कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं मतदाता। बारीश के बावजूद मतदाताओं को उत्साह कम नहीं हो रहा है। इधर, मुजफ्फरपुर के रघुनाथपुर खुर्द पंचायत में बिना भवन वाला बूथ देखने को मिला। एक दरवाजे पर टेंट लगाकर बूथ बना दिया गया है। मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को भी परेशानी हो रही है।
वोटिंग अपडेट्स
- मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 101 पर मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद।
- समस्तीपुर के विभूतिपुर पतैलिया में बूथ संख्या 3, 5, 15 में ईवीएम मशीन खराब।
- मुजफ्फरपुर के रघुनाथपुर खुर्द पंचायत में बिना भवन वाला बूथ देखने को मिला।
- दरवाजे पर टेंट लगाकर बूथ बना दिया गया है। मतदानकर्मियों को भी दिक्कत हो रही है।
- मधुबनी के राजनगर प्रखंड के रघुनी देहट पंचायत के बूथ नम्बर 2 पर बारिश के कारण मतदान बाधित।
- अररिया के नरपतगंज प्रखंड में मतदान केन्द्र संख्या 172 हाजी जाकिर टोला में EVM खराब के कारण मतदान बाधित।
- खगड़िया में EVM में खराबी के कारण बन्नी पंचायत के बूथ संख्या 11 पर 50 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान।
- मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के पताही रूप बूथ संख्या 120 पर मतदान बाधित।
बारिश की वजह से भी मतदान प्रभावित
पटना, मुजफ्फरपुर, सासाराम, खगड़िया, दरभंगा, बेतिया और बगहा के कई मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ लगने लगी। मधुबनी के राजनगर और खजौली प्रखंड में सुबह से हो रही लगातार बारिश के वजह से मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए लोग नहीं जा पा रहे हैं। खगड़िया में भी लगातार हो रही बारिश के कारण मतदान करने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120 प्रत्याशी मैदान में
चौथे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5835, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5979, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1131 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चौथे चरण में 799 ग्राम पंचायतों के मुखिया और सरपंच के लिए चुनाव होंगे। 10888 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच पर चुनाव हो रहा है। जिला परिषद की 119 सीटों पर, जबकि पंचायत समिति की 1093 पदों पर चुनाव के लिए चुनाव कराया जा रहा है।
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में ३६ जिलों के ५३ प्रखंड़ों के ७९९ ग्राम पंचायतों २० अक्टूबर को होने वाले चुनाव में ३२२० पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। अब २४‚५८६ पदों में से २१‚३६६ पदों पर ही बुधवार को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चौथे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के ११५‚ ग्राम कचहरी पंच के ३१०४ और ग्राम पंचायत मुखिया के एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। वहीं १४७ पदों पर किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के सात और ग्राम कचहरी पंच के १४० पद शामिल हैं।
कड़़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग बुधवार आज जारी । राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं। सभी ११‚३१३ मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इस चरण में ३६ जिलों के ५३ प्रखंड़ शामिल हैं। ६२.८० लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिसमें पुरुष मतदातओं की संख्या ३२.९६ लाख और महिला मतदाताओं की संख्या २९.८४ लाख है। कुल ८८‚१३७ उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें ४१‚४१० पुरुûष और ४६‚७२७ महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में २४‚५८६ पदों के लिए चुनाव होगा। जिसमें ग्राम पंचायत के १०‚८८८‚ ग्राम कचहरी पंच के १०‚८८८‚ ग्राम पंचायत मुखिया के ७९९‚ ग्राम कचहरी सरपंच के ७९९‚ पंचायत समिति सदस्य के १०९३ और जिला परिषद सदस्य के ११९ पद शामिल हैं। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा जबकि मतगणना २२–२३ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से होगी। मतदाता चुनाव में किसी भी गड़़बड़़ी की शिकायत फोन नंबर १८००३४५७२४३ पर कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि स्वतंत्र‚ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं। आयोग ने संबंधित जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को स्वतंत्र‚ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातारण में चुनाव कराने की हिदायत दी है। मतदान से पहले मतदाताओं को बायोट्रिक माध्यम से स्थापित किया जायेगा। साथ ही आयोग ने मतदाताओं की पहचान के लिए फोटो पहचान पत्र के अतिरक्ति वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र की सूची भी जारी की है। बाोगस मतदान करने वाले मतदाताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छह मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। ग्राम पंचायत सदस्य‚ ग्राम पंचायत मुखिया‚ जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव ईवीएम से कराये जा रहे हैं जबकि ग्राम कचहरी सरपंच और पंच के पद पर मतपत्र से चुनाव कराये जायेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतदान केन्द्र भवन पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि यदि किसी मतदाता को किसी कारणवश मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं हुई है‚ तो अवितरित पर्ची को हेल्पडेस्क पर उपलब्ध कर्मी के माध्यम से संबंधित मतदाता को उपलब्ध करा दिया जायेगा। शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र भवन सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।