बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार राम ने नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गए हैं। अब यहां से सिर्फ आठ प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। उधर, तारापुर विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। इसमें बिहार जस्टिस पार्टी के मो जसीम, निर्दलीय संजय कुमार और धर्मेंद्र कुमार चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं।
दोनों सीटों पर ये प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
अब कुशेश्वरस्थान से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अमन भूषण हजारी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गणेश भारती, कांग्रेस के अतिरेक कुमार, लोजपा (रा) अंजू देवी, जाप (लो) के योगी चौपाल, समता पार्टी के सच्चिदानंद पासवान, निर्दलीय जीवछ कुमार हजारी और राम बहादुर आजाद शामिल है। इसी प्रकार से तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के अरुण कुमार, लोजपा (रा) के कुमार चंदन, जदयू के राजीव कुमार सिंह, कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्र, राष्ट्रीय समता पार्टी के उपेंद्र सहनी, द प्लुरल्स पार्टी के वशिष्ठ नारायण के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में अंशु कुमार, दीपक कुमार और शिव गांधी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
गौरतलब है कि शशि भूषण हजारी और मेवा लाल चौधरी के निधन की वजह से खाली हुई कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर चुनाव हो रहे हैं। दोनों ही जदयू के विधायक थे। 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। दो नवंबर को मतगणना होगी। मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस समते अन्य दलों के कैंडीडेट हाथ आजमा रहे हैं। महागठबंधन के घटक दल राजद और कांग्रेस अलग होकर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं एनडीए की तरफ से जदयू के दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
कुशेश्वरस्थान में 8 और तारापुर में 9 उम्मीदवार
उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी गई है। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे। यहां कांग्रेस से अतिरेक कुमार, जदयू से अमन भूषण हजारी और राजद से गणेश भारती उम्मीदवार बने हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से अंजू देवी उम्मीदवार बनी हैं। इन चारों के अलावा पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रित) से योगी चौपाल कैंची चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में हैं।
समता पार्टी से सच्चिदानंद पासवान, जीवछ कुमार हजारी (निर्दलीय ), राम बहादुर आजाद (निर्दलीय) यहां से चुनाव लडेंगे। तारापुर में राजद की तरफ से अरुण कुमार, लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी कुमार चंदन, जदयू के राजीव कुमार सिंह और कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्र उम्मीदवार हैं। तारापुर से इन चारों के अलावा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से उपेन्द्र सहनी, पुष्पम प्रिया की पार्टी द प्लुरल्स से वशिष्ठ नारायण मैदान में हैं। यहां तीन निर्दलीय अंशु कुमारी, दीपक कुमार और शिव गांधी भी मैदान में हैं।
कुशेश्वरस्थान से 1 और तारापुर से 3 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस
चुनाव आयोग की तरफ से 11 अक्टूबर को नामांकन करनेवालों उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी हुई थी, उसमें कुशेश्वरस्थान से कुल 9 और तारापुर से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। फाइनल लिस्ट जारी होने के पहले कुशेश्वरस्थान से 1 और तारापुर से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है। नाम वापस लेनेवालों में कुशेश्वरस्थान से निर्दलीय विजय कुमार राम हैं। तारापुर से बिहार जस्टिस पार्टी के मो जसीम, निर्दलीय संजय कुमार और निर्दलीय धर्मेन्द्र कुमार का नाम पर्चा वापस लेने वालों में शामिल है।