बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के तेवर में नरमी आती नहीं दिख रही है। रविवार को दिल्ली से पटना आईं राबड़ी देवी का प्रयास भी निरर्थक ही साबित हुआ है। सोमवार को उन्होंने पूरे दमखम से पटना में जनशक्ति यात्रा निकाली। गांधी मैदान से काफिले के साथ नंगे पांव कदमकुआं स्थित जेपी के आवास तक गए। विरोधियों को आगाह किया कि लालू प्रसाद के आने पर सबकी पोल खोलूंगा। राजद से निकाले जाने की चर्चाओं का भी जवाब दिया और कहा कि राजद से मुझे निकालने की हैसियत किसी में नहीं है। पिछले हफ्ते ही राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का बयान आया था कि तेजप्रताप अब राजद में नहीं हैं।
तेज प्रताप ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ किसी तरह के विवाद से इनकार किया और कहा कि पार्टी और परिवार में उनका किसी से मतभेद नहीं है। मेरी लड़ाई भाजपा-जदयू से है। आरएसएस से है। वह कृष्ण के भक्त हैं। मुझे कोई नहीं निकाल सकता है। तेज प्रताप ने यात्रा के दौरान करीब पांच किमी की दूरी कड़ी धूप में नंगे पांव चलकर पूरी की। जेपी आवास पर युवाओं की स्थिति, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सेवाओं पर परिचर्चा की गई। यात्रा का संचालन छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने किया।
जेपी के विचार को आगे बढ़ाने की जरूरत
सुबह 11 बजे तेज प्रताप समर्थकों के साथ गांधी मैदान, एग्जिबिशन रोड होते हुए जेपी आवास पहुंचे। वहां लोगों को संबोधित किया। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि जेपी ने संघर्ष कर राजनीति को नया आयाम दिया था। वर्तमान की परिवेश में उनके विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। तेज प्रताप ने लोगों से अपने हक के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। इस मौके पर छात्र जनशक्ति परिषद के महासचिव राणा रंजीत, प्रवक्ता मोहित शर्मा और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगठन मामले का लेकर थाना पहुंचे
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बडे लाल तेजप्रताप यादव की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक कोई न मुसीबत उनके सामने आ ही जा रही है। इस बीच एक और परेशानी उनके सामने आ खडी हुई है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने नया संगठन छात्र जनशक्ति परिषद बनाया था। इस संगठन का तेजप्रताप यादव ने नया प्रभारी बनाया था। अब संगठन के प्रभारी ने आत्मदाह की धमकी दी है‚ जिसकी वजह से तेजप्रताप की मुश्किलें फिर बढ गयी है, इस मामले को लेकर तेजप्रताप यादव सचिवालय थाना पहुंच गये। उन्होंने इस मामले में मदद की गुहार लगायी है। इस संगठन का राष्ट्रीय संगठन प्रभारी उन्होंने अपने खास समर्थक सुमंत राव उर्फ बबलू सम्राट को बनाया था। तेजप्रताप यादव ने इस मामले में थाने में जाकर मदद की गुहार लगायी है । उनका कहना है कि बबलू सम्राट आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है। तेजप्रताप ने कहा कि अगर उसने कुछ कर लिया तो वे जिम्मेवार नहीं होंगे।