राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब तीन दिनों के दौरे पर बिहार आयेंगे. वह 20 से 22 अक्टूबर तक बिहार दौरे पर रहेंगे. एयरफोर्स के विशेष विमान से महामहिम 20 अक्टूबर की दोपहर को करीब एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद शाम को पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ हाई-टी लेंगे.
रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. अगले दिन 21 अक्टूबर को वे बापू सभागार (सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर) जायेंगे. इसके बाद बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम करीब एक घंटे का होगा.
इसके बाद देर शाम को विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर आयोजित विशेष भोज में शामिल होंगे. यह भोज उनके सम्मान में दिया जा रहा है. विधानसभा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी वे शरीक होंगे.
उनका दूसरे दिन भी रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. इसके बाद 22 अक्टूबर को वे सुबह पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर जाकर दर्शन करेंगे. फिर पटना साहिब गुरुद्वारा जायेंगे. पटना भ्रमण के बाद इसी दिन दोपहर को वे वापस नयी दिल्ली के लिए लौट जायेंगे.
राष्ट्रपति के आगमन कार्यक्रम को देखते हुए गृह विभाग ने जिला प्रशासन को खासतौर से अलर्ट किया है और तैयारियों में किसी तरह की त्रुटि नहीं होने का सख्त आदेश दिया है. ब्ल्यू बुक के तय मानकों के हिसाब से उनकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था और भ्रमण के दौरान सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे.
सभी कार्यक्रम स्थल और तमाम आयोजनों में कोविड-19 प्रोटेकॉल का सख्ती से पालन किया जायेगा. इसे लेकर भी विभाग ने जिला प्रशासन को खासतौर से तैयारी रखने के लिए कहा है. उनके कार्यक्रम में बिना कोरोना जांच के किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.