केन्द्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान की पूण्यतिथि पर आयोतित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार‚ भाजपा की तरफ से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद‚ रेणु देवी‚ हम नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता आएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी ८ अक्टूबर को स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि लोकजनशक्ति पार्टी मनाएगी। इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है । श्री पारस ने कहा कि कार्यक्रम में बिहार समेत देश के कोने–कोने से करीब १०–१५ हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पार्टी कार्यालय में भव्य आयोजन होगा। श्री पारस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार‚ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद‚ विपक्ष नेता तेजस्वी यादव‚ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी‚ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल‚ सुशील मोदी‚ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा‚ मुकेश सहनी सहित राज्य के सभी प्रमुख नेताओं एवं राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा गया है। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने लोजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्वर्गीय राम विलास पासवान ने अपने ६० साल के राजनीतिक सफर में भारत के छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया और आजीवन गरीबों‚ दलितों‚ मजदूरों की लडाई लडते रहे। उन्होंने हाशिए पर रहे लोगों को राजनीति की मुख्य धारा में लाया‚ अतः केंद्र सरकार से आग्रह है इतने विराट व्यक्तित्व वाले जननेता रामविलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि दे। श्री पारस ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय स्वर्गीय राम विलास पासवान का राजनीतिक केंद्र था‚ इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि लोजपा कार्यालय को स्मारक घोषित किया जाए। साथ ही हाजीपुर में रामविलास पासवान की एक आदमकद प्रतिमा लगाई जाए‚ जिससे रामविलास पासवान के विचारों को जन–जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोजपा एनडीए का अभिन्न अंग है। गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हम पूरी मजबूती से चुनाव लडकर एनडीए गठबंधन को जीत दिलाएंगे। बिहार विधानसभा उपचुनाव २०२१ में कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर से क्रमशः पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चन्दन सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। यह टीम कुशेश्वर स्थान से अमन कुमार हजारी ( जदयू ) तथा तारापुर से राजीव कुमार सिंह ( जदयू ) की विजय सुनिश्चित करने का कार्य करेगी। लोजपा ने कुशेश्वर स्थान के लिए अम्बिका प्रसाद बिनू‚ अध्यक्ष दलित सेना बिहार‚ घनश्याम कुमार दाहा‚ प्रधान महासचिव दलित सेना‚ ललन सिंह उपाध्यक्ष‚ उपेन्द्र यादव युवा अध्यक्ष‚ रंजीत कुमार महासचिव‚ मिथिलेश निषाद अध्यक्ष अतिपिछडा‚ श्रवण चौधरी‚ संगठन सचिव‚ विश्वनाथ पासवान जिलाध्यक्ष समस्तीपुर को प्रभारी बनाया गया है। तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए विरेश्वर सिंह‚ राष्ट्रीय महासचिव‚ केशव सिंह प्रधान महासचिव‚ महताब आलम‚ वरीय उपाध्यक्ष‚ मीणा देवी ‚ महासचिव रामाशीष सिंह महासचिव‚ रंजीत पासवान महासचिव ‚ निरंजन सिंह ‚ तकनीकि प्रकोष्ठ अध्यक्ष गणेश पासवान‚ जिलाध्यक्ष दलित सेना‚ मुंगेर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री पारस ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि चुनाव आयोग बंगला चुनाव चिह्न हमें ही आवंटित करेगा। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ‚ राष्ट्रीय महासचिव विरेश्वर सिंह‚ डॉ. उषा शर्मा‚ बिहार लोजपा के प्रधान महासचिव केशव सिंह ‚ वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम ‚ प्रदेश महासचिव ललन सिंह‚ युवा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव‚ मीडिया प्रभारी ललन चन्द्रवंशी‚ महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. स्मिता शर्मा ‚ रंजीत पासवान‚ पारस नाथ गुप्ता‚ राजेन्द्र विश्वकर्मा ‚ कुन्दन पासवान सहित कई नेता मौजूद थे ।
CM नीतीश ने शुरू की 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी , 2025 में नीतीश का ही होगा चेहरा, 220 सीटें जीतने का लक्ष्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई एनडीए की बैठक में टारगेट युद्ध की शुरुआत हो गई।...