पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल के बीच है. ममता के लिए इस सीट पर जीतना बेहद ही जरूरी है. अगर वो इस सीट पर जीतती नहीं हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. ममता बनर्जी अभी किसी भी सीट से विधायक नहीं हैं. विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट ममता बनर्जी हार गई थीं. यहां शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हरा दिया था.हालांकि हारने के बाद भी वो सीएम पद की शपथ ली. लेकिन अब सीएम पद पर बने रहने के लिए जीतना जरूरी है.
पश्चिम बंगाल: भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफचुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल ने 72 नंबर वार्ड का दौरा किया।
उन्होंने कहा, ''मदन मित्रा ने इस बूथ को कैप्चर करने के लिए मशीनों को बंद करा रखा है ताकि वोटर आएं और चले जाएं।'' pic.twitter.com/8H017Do9h4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2021
उपचुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग ने यहां केंद्रीय बलों की अतिरिक्त 20 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है, जिसके बाद तैनात होने वाली कुल कंपनियों की संख्या 35 है. भवानीपुर के अलावा जंगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी की निगाहें इसपर होगी.
केंद्रीय बलों की अतिरिक्त 20 कंपनियां गश्ती ड्यूटी के लिए तैनात की गई हैं. क्योंकि व्यापक तौर पर आरोप हैं कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस मतदाताओं को धमका रही है और उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने से रोकने की कोशिश कर रही है. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया.
हालांकि उपचुनाव के लिए राज्य बलों के 2,250 जवानों को तैनात किया गया है, लेकिन उन्हें मतदान केंद्रों के अंदर तैनात नहीं किया जाएगा. वर्तमान में निर्वाचन क्षेत्र में तैनात केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां मतदान केंद्रों की देखभाल करेंगी. कतार का प्रबंधन करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर दो कांस्टेबल होंगे, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्रीय बलों पर होगी.
चुनाव आयोग ने सभी 287 बूथों को संवेदनशील घोषित करने के अलावा सभी बूथों पर एक-एक माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात करने का फैसला किया है.
कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आयोग ने लोगों के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है. चुनाव आयोग ने सभी लोगों से कहा है कि अगर वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर नहीं जा सकते हैं तो टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें. आयोग मतदाताओं को बूथों तक लाने और उनके मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था करेगा.
पश्चिम बंगाल: भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। राज्य सीईओ के मुताबिक मतदान आज शाम 6:30 बजे खत्म होगा। #WestBengalBypolls
(तस्वीरें मित्रा इंस्टीट्यूशन पोलिंग बूथ से हैं) pic.twitter.com/j14HyPhKFn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2021
प्रियंका टिबरीवाल ने किया वार्ड का दौरा
भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल ने 72 नंबर वार्ड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मदन मित्रा ने इस बूथ को कैप्चर करने के लिए मशीनों को बंद करा रखा है ताकि वोटर आएं और चले जाएं.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
भवानीपुर उपचुनाव के दिन लालबाजार शहर की सुरक्षा को लेकर सख्त है. भवानीपुर सेंटर पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. कोलकाता पुलिस केंद्रीय बलों के साथ मिलकर भवानीपुर केंद्र की घेराबंदी करेगी.
भवानीपुर में शुरू हुई वोटिंग
भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. राज्य सीईओ के मुताबिक मतदान आज शाम 6:30 बजे खत्म होगा. यहां से सीएम ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा जांगीपुर और समसेरगंज में भी आज वोटिंग है.
ईवीएम को स्टोर करने के लिए दो स्ट्रांग रूम बनाए गए
ईवीएम की सुरक्षा के लिए 141 विशेष वाहनों की व्यवस्था की जाएगी. लॉर्ड सिन्हा रोड स्थित सखावत मेमोरियल गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में ईवीएम को स्टोर करने के लिए दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.
राज्य सरकार अभी डरी हुई है- प्रियंका टिबरेवाल
भवानीपुर में ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मदीवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा है कि हम निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं. सुरक्षा तैनाती बहुत महत्वपूर्ण है. मैं आज क्षेत्र के हर मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी. प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि राज्य सरकार अभी डरी हुई है.
बंगाल में खराब है आज मौसम
चुनाव आयोग ने यहां के मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग से भी सतर्क रहने को कहा है. सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ का पानी निकालने के लिए पंप तैयार रखने को कहा गया है. सिंचाई विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को भी भारी बारिश के कारण हर प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है.
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है वोटिंग
भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. भवानीपुर में जिन मतदान केंद्रों पर आज मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे. बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा.
भवानीपुर से कौन-कौन मैदान में
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के तहत वोटिंग हो रही है. ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से टीएमसी की उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने इस सीट से प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा है.