हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. सेंसेक्स 60,300 और निफ्टी 17,900 के ऊपर खुला है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 255.32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 60,303.79 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 79 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,932.20 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स 220 और निफ्टी 60 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 60,000 के पार पहुंच गया था. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 60,048.47 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,000 के करीब पहुंच गया था. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 60,333 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. शुक्रवार को निफ्टी 17,853.20 के स्तर पर बंद हुआ था.
गुरुवार को 958.03 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 958.03 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 59,885.36 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 276.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,822.95 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 430.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,358.18 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 124.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,670.85 के स्तर पर खुला था.
बुधवार को 77.94 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77.94 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,927.33 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.35 प्वाइंट की नरमी के साथ 17,546.65 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 160.88 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,166.15 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 18.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,580.90 के स्तर पर खुला है.