पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह समर्थकों के साथ मंगलवार को जदयू से त्यागपत्र देकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए राजद में शामिल हो गये। मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों के साथ पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव व किसानों के बीच जाएं और लोगों के सुख और दुःख में शामिल हों॥। उन्होंने कहा कि आज देश की संम्पत्ति बेचना ही देशभक्ति है। विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज का क्या हुआ‚ सिर्फ भ्रम फैलाकर ये लोगों को ठगते हैं। बिहार में सिर्फ अधिकारियों की सुनी जाती है जन प्रतिनिधियों का कोई इज्जत नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जनता दरवार ऐसे लगाते हैं जैसे अधिकारियों का दरवार हो। बिना एप्वाटमेंट के कोई नहीं मिलता है। जबकि लालू जी समेत सभी पूर्व मुख्यमंत्री जनता के सामने जा कर उनकी समस्या सुनते थे। नीतीश के जनता दरबार में गरीब गुरबों की बातें नहीं सुनी जातीं हैं। उन्हे पता ही नहीं होता कि रजिस्टे्रशन कैसे कराना है। मौजूदा सरकार से कोई संतुष्ट नहीं है। लोगों को गुमराह करके धर्म के आधार एजेंडा बदलकर काम किया जा रहा है। मिलन समारोह की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने जबकि संचालन प्रवक्ता चितरंजन गगन ने किया।
बिहार के उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका या फिर मिलेगी राहत ?
बिहार के उपभोक्ताओं को फिर बिजली का झटका लगने वाला है, या फिर राहत मिलेगी? ऐसा सवाल सवाल इसलिए पूछा...