मंत्री‚ उद्योग विभाग‚ बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री‚ गया जिला सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को जिले में बाढ़–अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं से प्रभावित स्थिति की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि गया जिले में बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति नहीं है‚ परंतु अतिवृष्टि के कारण कुछ फसल प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि गया में और जिलों की अपेक्षा स्थिति अच्छी है। सरकार की योजनाओं में गया जिले की अच्छी प्रगति हो रही है।’ प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगर निगम के हड़ताल के कारण साफ सफाई की समस्या हो रही है‚ जिसका समाधान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है‚ बावजूद इसके कुछ लोग पितृतर्पण करने गया आ सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग पितृतर्पण करने गया आएंगे‚ वे गया से संबंधित सकारात्मक संदेश लेकर जा सके‚ यह आवश्यक है। लोगों के जेहन में गया की अच्छी तस्वीर बने‚ इसके लिए साफ सफाई तथा आने वाले लोगों का सुविधायुक्त स्वागत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था हो‚ ताकि बाहर से आने वाले लोग गया के बारे में अच्छी धारणा लेकर जाए। उन्होंने कहा कि टीम बनाकर कार्य किया जाए तथा बाहर से आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार किया जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। मंत्री ने कहा कि जिले में उद्योग एवं व्यापार का नया वातावरण बन रहा है। बुनकरों के विकास एवं कल्याण हेतु योजनाएं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने गया जिलावासियों से अनुरोध किया कि वह गया को उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में अग्रणी बनाने हेतु कार्य करें। उन्होंने ‘मीडि़या प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वे जिले की सकारात्मक छवि को प्रमुखता से स्थान दें ताकि अन्य जिला एवं राज्य के बाहर गया की ऐतिहासिक‚ आध्यात्मिक एवं बढ़ते हुए गया के बारे में लोग अधिक से अधिक जान सकें। मंत्री ने बैठक में कहा कि अतिवृष्टि के कारण कुछ फसलें बर्बाद हुई हैं‚ उनका सही सही मुआवजा किसानों को मिल सके‚ इसे सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी‚ गया अभिषेक सिंह ने मंत्री‚ उद्योग विभाग तथा विधायक वजीरगंज‚ विधायिका‚ बाराचट्टी सहित उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में अच्छी वर्षा होने से धान की फसल अच्छी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पहले गया जिला सुखाड़ के रूप में जाना जाता था‚ परंतु मुख्यमंत्री‚ बिहार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली अभियान के कारण जिले में बहुत अच्छी वर्षा हो रही है। उन्होंने बताया कि जिले में फल्गु नदी का तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है। अभी जिले में बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि गुरुûआ तथा बोधगया में जल जमाव के कारण कुछ फसल नुकसान हुए हैं
रुपया रोज बना रहा गिरने का रिकॉर्ड…
विदेशी निवेशकों की बिकवाली (FPI Selling) हो या कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा (Crude Oil Price), इसका असर शेयर...