बिहार की राजनीति में तालिबान और अफगानिस्तान की एंट्री के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. मुख्य विपक्षी दल RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को तालिबान (RSS is Talibani) से तुलना कर दिया. इसपर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) ने जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए लालू-राबड़ी शासनकाल की तुलना तालिबानी शासन से कर दी.
#WATCH | "….Taliban is not a name but a culture in Afghanistan and in India this RSS (Rashtriya Swayamsevak Sangh) is Talibani, nothing else…," says Jagdanand Singh, Bihar state president, Rashtriya Janata Dal (RJD) in Patna (31.08) pic.twitter.com/PzKO8VcaDg
— ANI (@ANI) September 1, 2021
जगदानंद ने खोया मानसिक संतुलन
बुधवार सुबह सामने आए जगदानंद सिंह के इस बयान पर भाजपा के सुशील मोदी ने शाम तक आपत्ति जताते हुए उन्हें मानसिक रूप से असंतुलित करार दे दिया। मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने जगदानंद सिंह को लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए उन्हें लालू प्रसाद के जेल जाने पर ‘खड़ाऊं सरकार’ चलाने वाला नेता करार दिया है।
सुशील मोदी ने लालू-राबड़ी शासनकाल की तुलना तालिबानी शासन से की है। कहा है कि राजद के छोटे राजकुमार की इच्छा के मुताबिक काम करने और बड़े राजकुमार से लगातार अपमानित होने के दबाव में जगदानंद मानसिक संतुलन खो रहे हैं, इसलिए वह हिंसा में विश्वास करने वाले बर्बर तालिबानियों की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कर रहे हैं।
सच्चाई सुनकर तिलमिलाहट स्वाभाविक- RJD
आरोप-प्रत्यारोप के इस सिलसिले में राजद ने भी तुरंत सुशील मोदी पर पलटवार भी कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयान पर राजद ने जवाब दिया है। राजद के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि सच्चाई सुनकर भाजपा नेताओं में तिलमिलाहट होना स्वाभाविक है। उन्होंने भाजपा पर जयप्रकाश नारायण का नाम मिटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
राजद के वार पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पलटवार करते लालू-राबड़ी शासनकाल की तुलना तालिबानी शासन से कर दी. वे यहां ही नहीं रुके उन्होंने जगदानंद सिंह पर हमला करते हुए कहा कि राजद के छोटे राजकुमार की इच्छा के मुताबिक काम करने और बड़े राजकुमार से लगातार अपमानित होने के दबाव में जगदानंद मानसिक संतुलन खो रहे हैं, इसलिए वह हिंसा में विश्वास करने वाले बर्बर तालिबानियों की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कर रहे हैं.
मोदी ने अपना हमला जारी रखते हुए जगदानंद को सिंह लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए उन्हें लालू प्रसाद के जेल जाने पर ‘खड़ाऊं सरकार’ चलाने वाला नेता करार दिया है.