सीएम नीतीश कुमार आज भागलपुर जिले का दौरा करेंगे। वे यहां के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। सीएम नवगछिया भी जाएंगे। बाढ़ शिविर और बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।भागलपुर जिला और नवगछिया अनुमंडल में गंगा नदी और कोसी नदी उफान पर है।
दो दिन पहले रिंग बांध टूटा
दो दिन पहले रिंग बांध के टूट जाने से नवगछिया का एक बड़ा भूभाग बाढ़ की चपेट में आ गया है। इस वजह से मुख्यमंत्री मंगलवार को नवगछिया आ रहे हैं। वे नवगछिया के समस्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवगछिया में 1.00 बजे के करीब पहुंचेंगे जहां इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में बाढ़ से निबटने के लिए किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन करेंगे। इसके लिए वे पदाधिकारियों से एक बैठक भी करेंगे। इसके बाद वे नवगछिया के तटबंधों का निरीक्षण करेंगे।
कई सड़क भी टूट कर बह गए
बढ़ते जल के दवाब की वजह से नवगछिया अनुमंडल के कई सड़क कटकर गंगा के तेज धार में बह गए हैं जिस वजह से कई गांवों और अन्य सड़कों पर भी खतरा मंडरा बढ़ गया है। फिलहाल नवगछिया में प्रलयंकारी बाढ़ से इलाके के काफी लोग असुरक्षित हो गए हैं!मंगलवार को मुख्यमंत्री नवगछिया का जायजा लेने पहुंच रहे हैं।