टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का आज 7वां दिन है. भारतीय शटलर पीवी सिंधू का एक बार फिर आज मैच है. सिंधु का डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से मैच है. वहीं शुरुआत गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने का भी मुकाबला है. रिंग में एमसी मैरीकॉम का दम भी दिखेगा. हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला अर्जेंटिना से है. रोइंग में भारत के अरविंद और अर्जुन बी फाइनल में 5वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वे 11वें स्थान पर रहे. निशानेबाजी में भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में शिरकत कर रही हैं. ये क्वालिफिकेशन राउंड है और फाइनल में पहुंचने के लिए राही सरनोबत और मनु भाकर को टॉप 8 में रहना होगा.
LIVE:
बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हार गई हैं. मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने शानदार वापसी की है. पहले राउंड में मैरीकॉम डिफेंसिव थीं, लेकिन दूसरे राउंड में वह आक्रामक रही हैं. उन्होंने दूसरे राउंड में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया को 3-2 से हरा दिया है. इस राउंड में वर्ल्ड क्लास बॉक्सिंग देखने को मिली है.
29/07/2021 11:51:50
बॉक्सिंग- मैदान में उतरेंगी मैरीकॉम
बॉक्सिंग- 51 किलोग्राम कैटेगरी में भारत की नंबर वन मुक्केबाज मैरीकॉम आज मैदान में उतरेंगी. राउंड ऑफ 16 में मैरीकॉम की टक्कर कोलंबिया की इग्रिट लोरेना वालेंशिया से है. अगर मैरीकॉम आज का मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो वह मेडल से एक कदम दूर रह जाएंगी.
29/07/2021 09:31:21
बॉक्सिंग- भारत को मिल सकते हैं तीन मेडल
बॉक्सिंग में भारत के तीन मेडल पक्के होते दिख रहे हैं. भारत के तीन मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं. लवलीना, पूजा रानी और सतीश कुमार अगर अपने अगला एक-एक मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत को बॉक्सिंग में तीन मेडल मिल जाएंगे.
29/07/2021 08:59:22
बॉक्सिंग- सतीश कुमार ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
बॉक्सिंग में भी भारत को अच्छी खबर मिली है. 91 किलोग्राम कैटेगरी में सतीश ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सतीश कुमार ने जमैका के मुक्केबाज रिकॉर्डो के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए सातवें दिन बेहद ही अच्छी खबर मिली है. अब बॉक्सिंग में भी मेडल की उम्मीद बढ़ती जा रही है.
29/07/2021 08:53:14
शूटिंग- मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन
25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में 5वें पायदान पर चल रही हैं. भारत की एक और निशानेबाज सरनोबत 18वें पायदान पर खिसक गई हैं. सरनोबत पहले मनु भाकर से आगे चल रही थी. क्वालिफिकेशन राउंड के बाद टॉप 8 खिलाड़ी ही फाइनल में जगह बना पाएंगे.
29/07/2021 08:29:54
तीरंदाजी- अतनू दास को मिली जीत
तीरंदाजी में अतनू दास को शानदार जीत मिली है. अतनू दास ने इस जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. अतनू दास ने कोरिया के स्टार खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक के चैंपियन को बेहद ही कड़े मुकाबले में मात दी है. अतनू दास ने तीरंदाजी में भारत की मेडल की उम्मीद को कायम रखा है.
29/07/2021 08:20:58
तीरंदाजी- अतनू दास दे रहे हैं बेहद कड़ी टक्कर
तीरंदाजी में अतनू दास कोरिया के खिलाड़ी को बेहद कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अतनू ने पहला सेट गंवा दिया था. लेकिन अगले दो सेट टाई रहे हैं.
29/07/2021 08:15:07
तीरंदाजी- कोरिया से अतनू की टक्कर
तीरंदाजी में दूसरे दौर के मुकाबले शुरू हो गए हैं. अतनू दास की टक्कर कोरिया के खिलाड़ी से है. अतनू दास के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उन्होंने पहला सेट गंवा दिया है.
29/07/2021 08:13:23
भारत की शानदार शुरुआत
ओलंपिक खेलों के सातवें दिन भारत को शानदार शुरुआत मिली है. पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय मेंस हॉकी टीम भी अंतिम-8 का सफर तय करने में कामयाब हो गई है. तीरंदाजी में अतनू दास ने जीत के साथ आगाज किया है.
29/07/2021 07:43:41
तीरंदाजी- अतनू अगले दौर में पहुंचे
तीरंदाजी में अतनू ने अगले दौर में जगह बना ली है. अतनू को डेंग से बेहद कड़ी टक्कर मिली और आखिरी शॉट में मुकाबला तय हुआ है. अतनू को हालांकि तीन सेट जीतकर जीत मिली है. अतनू तीरंदाजी (मेंस) में भारत की इकलौती उम्मीद हैं.
29/07/2021 07:38:38
तीरंदाजी- अतनू को मिली बढ़त
तीरंदाजी में अतनू भारत की इकलौती उम्मीद हैं. राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में अतनू ने बेहतरीन शुरुआत की है. अतनू तीन में से दो सेट नाम कर चुके हैं. अगले दौर में जगह बनाने के लिए अतनू को एक और सेट जीतना होगा.
29/07/2021 07:35:45
हॉकी- भारत ने बनाई अगले दौर में जगह
भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 3-1 से शानदार जीत हासिल की है. भारत ने अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को हराकर अगले दौर में जगह बनाई है. भारत की हॉकी में मेडल जीतकर की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मैच गंवाने के बाद अपने दो मैच जीत लिए हैं. भारतीय हॉकी टीम बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रही है.
29/07/2021 07:30:20
हॉकी- भारत का एक और गोल
अर्जेंटीना के खिलाफ भारत ने कमाल का खेल दिखाया है. भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ एक और गोल कर दिया है. हरमन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को 3-1 कर दिया है. भारत का अगले दौर में पहुंचना अब पूरी तरह से तय है.
29/07/2021 07:27:41
हॉकी- भारत का शानदार गोल
अर्जेंटीना के खिलाफ आखिरी क्वार्टर में भारत ने क्या शानदार गोल किया है. मैच खत्म होने में सिर्फ तीन मिनट का वक्त बाकी है और भारत एक बार फिर से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है. भारत अगर 2-1 से अपने बढ़त कायम रखता है तो वह अगले दौर में जगह बना लेगा.
29/07/2021 07:15:13
हॉकी- अर्जेंटीना ने की वापसी
अर्जेंटीना ने भारत के खिलाफ चौथे क्वार्टर में शानदार वापसी की है. पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अर्जेंटीना ने मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. पहले तीनों क्वार्टर भारत के नाम रहे थे. इस मैच में जीत भारत को अगले राउंड में जगह दिला सकती है.
29/07/2021 07:12:26
हॉकी- भारत का शानदार खेल जारी
हॉकी में भारतीय टीम अर्जेंटीना के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखा रही है. मैच चौथे क्वार्टर में पहुंच चुका है. भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को वापसी का कोई मौका नहीं दिया है.
29/07/2021 07:03:50
हॉकी- भारत ने किया पहला गोल
अर्जेंटीना के खिलाफ आखिरकार तीसरे क्वार्टर में भारत एक गोल करने में कामयाब हो गया है. भारत ने मैच में -0 की बढ़त बना ली है. भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर अगले दौर में पहुंचने का बेहतरीन मौका है.
29/07/2021 07:02:37
बैडमिंटन- क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु
बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने भारत की मेडल की उम्मीद को और बढ़ा दिया है. पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई हैं. राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में डेनमार्क की मिया पर पीवी सिंधु ने एकतरफा जीत हासिल की. पीवी सिंधु ने 21-15 और 21-13 से रॉउंड ऑफ 16 का मुकाबला अपने नाम किया.
29/07/2021 06:53:16
हॉकी- अब तक नहीं हुआ कोई गोल
हॉकी में भारत और अर्जेंटीना की कड़ी टक्कर जारी रही है. तीसरा क्वार्टर खत्म होने में अब सिर्फ पांच मिनट का वक्त बाकी है. लेकिन अब तक मैच में कोई भी गोल नहीं हो पाया है.
29/07/2021 06:51:43
बैडमिंटन- पीवी सिंधु की बढ़त जारी
पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में भी सिंधु की बढ़त जारी है. पीवी सिंधु 11-6 से आगे चल रही हैं और उनका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना अब लगभग तय लग रहा है.
29/07/2021 06:41:58
बैडमिंटन- पीवी सिंधु के नाम रहा पहला गेम
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में अपना बेहतरीन खेल जारी रखा है. राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया के खिलाफ पहला गेम जीतने में कामयाब हो गई हैं. पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया. पीवी सिंधु को हालांकि मिया से बेहद ही कड़ी चुनौती मिल रही है.
29/07/2021 06:34:17
हॉकी- हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं
भारत और अर्जेंटीना के बीच हॉकी के मुकाबले में बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली रही है. हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई है. भारतीय टीम ने हालांकि पहले क्वार्टर की तरह दूसरे क्वार्टर में भी गोल करने के मौके बनाए, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली.
29/07/2021 06:30:08
बैडमिंटन- पीवी सिंधु का शानदार खेल
भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रही हैं. पीवी सिंधु अपनी विरोधी डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को कोई मौका नहीं दे रही हैं. पीवी सिंधु ने पहले गेम में 11-6 से बढ़त बना रखी है.
29/07/2021 06:20:49
बैडमिंटन- पीवी सिंधु का मुकाबला शुरू
भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद पीवी सिंधु भी मैदान में हैं. पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में मैदान में उतरी हैं. यहां से जीत हासिल करके पीवी सिंधु मेडल की ओर एक कदम और आगे बढ़ा सकती हैं.
29/07/2021 06:19:06
हॉकी- अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार खेल दिखा रहा है भारत
हॉकी में भारतीय टीम अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार खेल दिखा रही है. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं किया गया. लेकिन भारत ने गोल करने के तीन मौके बनाए. आज अगर भारत जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगा.
29/07/2021 06:03:19
पीवी सिंधू से उम्मीद
बैडमिंटन मैच में भारत की ओर से पीवी सिंधू मिया ब्लिचफेल्ड्ट के लिए चुनौती पेश करेंगी. इस मैच को लेकर भारतीय फैंस को काफी उम्मीदे हैं. यह मैच सुबह 6 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा.
29/07/2021 05:51:59
हॉकी मैच
हाकी मैच में भारतीय पुरुष टीम अर्जेंटीना के सामने उतरेगी. इस मैच की शुरुआत सुबह 6 बजे से होगी. भारतीय हॉकी टीम से फैंस जीत की आस लगाए बैठे हैं.
29/07/2021 05:49:39
शूटिंग से उम्मीद
शूटिंग मैच में 25 मीटर पिस्टल विमेंस क्वॉलीफिकेशन प्रीसाइजन में मनु भाकर, राही सरनोबत भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों से भारत को काफी उम्मीदें हैं.
29/07/2021 05:47:00
गोल्फ मुकाबला
गोल्फ मैच के मेंस मुकाबले के पहले राउंड में अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने भारत की ओर से अलग-अलग चुनौती पेश कर रहे हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे से खेला जा रहा है.
बैकग्राउंड
टोक्योः टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पीवी सिंधू, पूजा रानी और दीपिका कुमारी ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर ओलंपिक में पदक की उम्मीद को बरकरार रखा. बॉक्सर पूजा रानी सेट जीतकर क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गई हैं तो वहीं शटलर पीवी सिंधू और आर्चर दीपिका कुमारी प्री क्वॉर्टर में प्रवेश कर गई है.