कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को माप–तौल संभाग द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर वेब एप्लीकेशन सी–मापतौल का उद्घाटन किया। साथ ही‚ राज्य के ४२३ प्रखंड़ मुख्यालय स्तर पर अधिष्ठापित माप–तौल जांच उपकरण‚ जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड़ा पर एक‚ बोध गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड़ा पर एक एवं दरभंगा हवाई अड्ड़ा पर दो इलेक्ट्रॉनिक वेइंग इंस्ट्रूमेंट का वीडि़यो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। मंत्री ने कहा कि माप –तौल संभाग प्रदत्त सेवाओं में पारदर्शिता लाने एवं व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों से मुक्त करने के उद्ेश्य से बाट–माप उपकरण का सत्यापन‚ माप–तौल उपकरणों के सिर्फ मुहरांकन कार्य को छोड़़कर सभी सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं। मंत्री ने कहा कि बिहार के तीन हवाई अड्ड़ों –पटना‚ गया एवं दरभंगा पर यात्रियों को उनके सामानों को निःशुल्क तौलने की सुविधा प्रदान की गई है। माप–तौल नियमों से लोगों को रू–ब–रू कराने के लिए वीडि़यो स्पॉट एवं ड़ॉक्युमेंट्री फिल्म तैयार की गयी है‚ जिसका प्रसारण एलईड़ी वॉल से किया जाएगा। वहीं‚ ग्रामीण उपभोक्ता अपने सामानों का निःशुल्क वजन कर वास्तविक वजन जान सकें‚ इसके लिए सरकार द्वारा प्रखंड़ मुख्यालय में केजिंंग को तैयार कर तौल उपकरण अधिष्ठापित किया गया है। ॥ इस मौके पर विभागीय सचिव ड़ॉ. एन सरवन कुमार‚ कृषि निदेशक आदेश तितरमारे‚ रवीन्द्रनाथ राय‚ विजय कुमार‚ नंद किशोर‚ शैलेन्द्र कुमार‚ अनिल कुमार एवं बलराज कपूर भी मौजूद थे।
बिहार में होली के आसपास पुलिसकर्मियों पर 12 हमले, 2 ASI की मौत
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। होली के मौके पर राज्य के अलग-अलग...