बिहार में शराबबंदी है। राज्य के मुख्यमंत्री इसी को लेकर अपनी खूब पीठ थपथपाते हैं। शराबबंदी वाले इसी राज्य के एक जिले में कई लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गयी है। पश्चिम चंपारण के देवराज के देउरवा गांव में एक साथ 8 लोगों की मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है। जहरीली शराब पीने से लौरिया प्रखंड की देवराज पंचायत के 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनभर का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को लोगों ने शराब पी थी। रात तक स्थिति गंभीर होने पर इलाज के लिए दौड़े। बुधवार को 8 व गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हुई है। लोग मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। मरने वालों के परिजन भी वजह बताने से कतरा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों की मौत से देउरवा में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक साथ इतनी संख्या में मौत की सूचना पर लोग अचंभित हैं। जहरीली शराब से मौत की अभी कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। बस चारों तरफ मौतों को लेकर चर्चा जारी है।
इन्होंने गंवाई है जान
मृतकों में देउरवा पंचायत के वार्ड 7 निवासी जुम्मन मियां के पुत्र बिकाउ मियां, देउरवा पंचायत के वार्ड 6 निवासी लतीफ शाह, देउरवा पंचायत के ही रामवृक्ष चौधरी तथा देउरवा पंचायत के पंडा पट्टी निवासी भगवान पंडा, जोगीया देवराज निवासी नईम हजाम, सुरेश साह, और बगही देवराज निवासी राबुल मियां के नाम शामिल हैं। वहीं तेलपुर एवं डुमरा निवासी इजहार एवं मुमताज अभी जिले में किसी निजी अस्पताल में इलाजरत हैं।
एसपी के नेतृत्व में चल रही है छापेमारी
बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ बगहा एसपी किरण कुमार जादव के नेतृत्व में लगता और शराब माफियाओं के खिलाफ छापामारी जारी है। दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
परिजनों का आरोप है कि सभी लोगों की मौत जहरीला शराब पीने से हुई है. मरने वालों में देउरवा पंचायत के वार्ड सात निवासी जुम्मन मियां के बेटे विकाउ मियां, देउरवा पंचायत के वार्ड 6 निवासी लतीफ साह देउरवा पंचायत के ही रामवृक्ष चौधरी तथा देउरवा पंचायत के पंडा पट्टी निवासी भगवान पंडा के नाम शामिल हैं.
वहीं जोगीया देवराज निवासी हजाम तथा सुरेश साह का नाम भी मृतकों में शामिल हैं. जबकि तेलपुर निवासी इजहार देउरवा निवासी मुमताज को अभी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें से इजहार की मौत देर शाम निजी अस्पताल में हो गई है. मुमताज का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मुमताज के आंख की रोशनी भी चली गई है.
मृतकों की सूची
1.विकाउ मियां, देउरवा
2.लतीफ साह, देउरवा
3.रामबृक्ष चौधरी,देउरवा
4.नईम हजाम, बलुई
5.भगवान पांडा, सीतापुर
6.सुरेश साह, जोगिया
7.रातुल मियां, बगही
8.झुंना मिंया, गौनाहा
दो व्यक्तियों को इलाज के लिए बेतिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनके नाम इजहार मियां (तेलपुर) और दूसरा व्यक्ति मुमताज अंसारी (देउरवा) हैं. इसमें से इजहार की मौत निजी क्लिनिक में हो गई है जबकि मुमताज की हालत गंभीर है.