नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को सबसे अधिक तवज्जो मिलती दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के चार मंत्री शामिल होंगे. इन चार मंत्रियों में से एक कैबिनेट और तीन राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कैबिनेट विस्तार के लिए मंत्रियों के नामों राष्ट्रपति भवन भेज दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के आरसीपी सिंह कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे, जबकि रामनाथ ठाकुर, दिलेश्वर कामत और चंदेश्वर चंद्रवंशी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पीएम आवास पर पहुंचे हैं.
सुशील मोदी और ललन सिंह का नाम नहीं- मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और नीतीश सरकार में मंत्री रहे जेडीयू सां सद ललन सिंह का नाम नहीं है. सुशील कुमार मोदी को बीजेपी कोटे से नाम होना था, लेकिन बिहार को कैबिनेट में पहले ही अधिक प्रतिनिधित्व मिल चुका है, जिसकी वजह से उनका नाम कट गया.
पशुपति पारस भी लेंगे शपथ- इधर, लोक जनशक्ति पार्टी कोटे से पशुपति पारस को भी मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा रहा है. पशुपति पारस को कैबिनेट रैंक मिलेगा. इससे पहले लोजपा कोटे से उनके भाई राम विलास पासवान सरकार में मंत्री थे. हालांकि राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने पशुपति पारस के नाम पर असहमति जताते हुए पीएम मोदी को ख़त लिखा था.
इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा- मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा और संतोष गंगवार ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने भी इस्तीफा दे दिया था.