बिहार में क्या कोरोना वायरस एनडीए की सरकार को लील जाएगा. सुनने में ये बात भले ही थोड़ी अजीब लगे लेकिन हालात कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. जेडीयू विधायकों की एक-एक कर घटती संख्या ने एनडीए के कुनबे में हडकंप मचा दिया है. एनडीए विधायकों की संख्या घटकर बहुमत के करीब आती जा रही है. विपक्षी खेमे में इस हालात को लेकर काफी उत्साह है. वहीं, बीजेपी को ईश्वर पर भरोसा है कि ईश्वर इंसाफ करेगा.
जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन ने एनडीए कुनबे में हड़कंप मचा दिया है. कोरोना के कारण अबतक दो जेडीयू विधायकों का निधन हो चुका है. इससे पहले मेवालाल चौधरी भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. जेडीयू के लिए ये दोहरा झटका इसलिए भी है क्योंकि एक तरफ उनके नेताओं की संख्या कम हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ विधायकों की संख्या भी। जिसका असर सीधे सरकार की स्थिरता पर भी दिख सकता है. वर्तमान में एऩडीए के हालात को लेकर विपक्षी खेमे में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि विधायक या सांसद की घटती संख्या सत्ता पक्ष के लिए चिंता का विषय है. भाजपा-जदयू के बीच अंतर्विरोध के कारण सरकार जाएगी. ऐसे हालात में विधायकों की संख्या कम होने लगे तो रूलिंग पार्टी के लिए चिंता स्वाभाविक है.
वहीं, राजद एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा है कि ये सरकार गलत तरीके से सत्ता में आई है. अब अपनी करनी के कारण जाएगी भी. विपक्ष का कोई हाथ नहीं होगा. दरअसल, एनडीए के पास विधानसभा में 128 विधायक का बहुमत था. जेडीयू के दो विधायकों के निधन से संख्या 126 रह गयी. जदयू के विधायकों की संख्या विधानसभा में घटकर 44 हो गयी. जबकि बीजेपी की 74 हम के 4 और वीआईपी पार्टी के 4 विधायक अभी हैं. विधानसभा में बहुमत और सरकार के लिए जरूरी 122 का आंकड़ा है. अब एनडीए के पास बहुमत से सिर्फ 6 विधायक ही ज्यादा रह गये हैं.
इधर, जेडीयू पूरे मामले पर डिफेंसिव मोड में आ गयी है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि हमारे विधायक का निधन हुआ है. हम दुखी हैं. लेकिन हमें विश्वास है कि खाली हुई सीट पर नीतीश कुमार के चेहरे पर हमें फिर जीत मिलेगी. जनता का विश्वास हमें मिलेगा. जबकि बीजेपी ने एनडीए सरकार बचने को लेकर ईश्वर पर भरोसा जताया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि कोरोना त्रासदी में भी विपक्ष को राजनीति सूझ रही है. ईश्वर न्याय करेगा. एनडीए की सरकार 5 साल चलेगी. विपक्ष मुंह देखता रह जाएगा.
सूबे के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के विधायक शशिभूषण हजारी के निधन पर गहरी शोक–संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शशिभूषण हजारी जरूरतमंदों एवं वंचित वगोंर् के कल्याण और उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहे। वह एक कुशल राजनेता थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में गहरा आघात पहुंचा है। उप मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा शोक–संतप्त परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घडी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। हजारी के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी शोक व्यक्त किया है। अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति एवं संकट की इस घडी में शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। पूर्व सांसद और विधायक के निधन से चौबे दुखी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक शशिभूषण हजारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शरद त्रिपाठी ऊर्जावान नेता थे। जनता में काफी लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने कहा कि शरद जी का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। श्री चौबे शशिभूषण हजारी के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।