बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया है। बिहार विधान मंडल परिसर में बारिश का पानी भर जाने की वजह से तेजप्रताप यादव आग बबूला हो गए हैं। सोशल मीडिया पर विधान मंडल में पानी के वीडियो को लगाते हुए लालू यादव के बड़े बेटे ने लिखा है कि बिहार विधानमंडल परिसर में डबल इंजन वाली सुशासनी नाव पर हिचकोले खाता “पागल विकास”..! तेजप्रताप यादव बिहार की सरकार और उसके काम को पागल विकास का दर्जा दे रहे हैं। इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है। सत्तारुढ़ दल के नेता तेजप्रताप पर हमले कर रहे हैं।
बिहार विधानमंडल परिसर में डबल इंजन वाली सुशासनी नाव पर हिचकोले खाता “पागल विकास”..! pic.twitter.com/XV2oASC7Jc
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 27, 2021
तेजप्रताप यादव के इस बयान के बाद JDU के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जो जैसा रहता है, उसको दुनिया भी उसी की तरह नजर आती है। यह बयान उनके संस्कार का परिचय देता है। किस स्तर की सोच है ये उनके शब्दों से पता चलता है। एक भाई दिन में सपना देखता है तो दूसरा भाई गाली-गलौज करता है। जिसको विकास की समझ नहीं होगी, उसके लिए विकास पागल तो हो ही जाएगा। कुल मिलाकर यह तेजप्रताप यादव के परिवार की सभ्यता बताती है। ये वो लोग हैं, जो PM मोदी को भी भी नहीं छोड़ते हैं। ऐसे ही लोगों के कारण राजनीति का स्तर गिर रहा है।
एक बड़े नेता पुत्र को ये शब्द शोभा नहीं देते
वहीं, इस बयानबाजी के बाद कई लोग कहते हैं कि किसी भी राजनेता के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना शोभा नहीं देता है। खासकर, जब आप एक बड़े नेता पुत्र हों और आप प्रदेश में मंत्री रह चुके हों। तेजप्रताप यादव को अपने भविष्य की राजनीति के लिए इन शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए। इसी बिहार में आप मंत्री रहे हैं, आपके परिवार ने 15 साल तक राज किया है। हालांकि तेजप्रताप यादव इस तरह के शब्दों के प्रयोग के लिए जाने भी जाते हैं। उन्होंने CM-PM के लिए भी कई बार कठोर शब्द कहे हैं।
RJD नेता की हत्या पर तेजप्रताप बोले- एक और मजबूत सिपाही को निगल लिया सुशासन
बक्सर में छात्र राजद (RJD) नेता की हत्या को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि तथाकथित सुशासन ने हमारे पार्टी के एक और मजबूत सिपाही को निगल लिया। वहीं रोहिणी आचार्य ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता के जान की कीमत चुकानी होगी। दोनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
एक-एक कार्यकर्ता के..
जान की कीमत चुकाना होगा..
जनमत चोरों के सरदार..
हर खून का हिसाब तुम्हें देना होगा..!! https://t.co/gqRhydkgS2— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 26, 2021
पुलिसिया कार्यशैली पर उठाया सवाल
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बक्सर जिला छात्र राजद डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव को नियाजिपुर कोईलवर तटबांध पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि काफी मशक्कत के बाद सेमरी थाना ने F.I.R लिया गया है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
25 जून को हुई थी हत्या
युवा RJD के नेता दीपक यादव की 25 जून को हत्या कर दी गई थी। वह अपने दोस्त के दादा का दाह संस्कार कर दोस्तों के साथ स्कार्पियो से सहियार गांव गया था। अंतिम संस्कार के बाद लौट रहा कि कोईलवर तटबंध पर बेनीलाल के डेरा गांव के पास घात लगाए 3 युवकों ने उस पर गोली चला दी। SDPO ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।