आज विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 उत्तरायण ग्रीष्म ऋतु ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि धनिष्ठा नक्षत्र वैधृति योग दिन मंगलवार दिनांक 1 जून को विश्व ब्राह्मण दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा गया जी धाम बिहार के बैनर तले , इस संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राज किशोर पांडे जी के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के विभिन्न वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जिनमे ,कार्यक्रम के आयोजक राजकिशोर पांडे जी , अर्चना रॉय भट्ट जी , सार्जेंट अभिमन्यु पांडे जी , अंजनी पाठक जी , प्रेम नाथ भैया जी , धीरन तिवारी जी , विवेकानंद पाठक जी आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर जूम मीटिंग के माध्यम से एक विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें स्वागत भाषण आयोजन मंडल की सदस्य श्रीमती अर्चना रॉय भट्ट द्वारा दिया गया । साथ ही श्रीमती भट्ट द्वारा रोजगार सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी ।
इस संगोष्ठी का विषय प्रवेश आयोजन कर्ता राजकिशोर पांडे जी ने किया एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही मंगला गौरी शक्ति पीठ के आचार्य श्री अंजनी पाठक जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ । इस संगोष्ठी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ब्राह्मण समाज के सामाजिक आर्थिक उत्थान इस महामारी के दौरान , ब्राह्मण समाज के साथ-साथ विभिन्न समाजों के कल्याण और हमारे कर्तव्य की चर्चा हुई साथ ही साथ आज लॉकडाउन के कारण और भी विभिन्न कारणों से जो बेरोजगारी की समस्या हमारे सामने उत्पन्न हुई है उस विषय पर भी इस संगोष्ठी में चर्चा हुई और कई सारे रोजगार संबंधी विषयों की जानकारी इस संगोष्ठी में दी गई
। कार्यक्रम के अंत में सार्जेंट अभिमन्यु पांडे जी , विवेकानंद पाठक जी , धीरन तिवारी जी , प्रेम नाथ भैया जी , वैद्य अंकेश मिश्रा जी एवं केशव कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।