उप मुख्यमंत्री–सह–नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जलापूर्ति‚ स्वच्छता एवं जल निकासी की योजनाओं को मुस्तैदी के साथ पूर्ण करायें। उप मुख्यमंत्री मंगलवार को पूर्णिया‚ बेतिया‚ मोतिहारी‚ मधुबनी‚ समस्तीपुर‚ सासाराम‚ सहरसा और बक्सर शहरी निकाय के अधिकारियों के साथ क्रियान्वित योजना की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन नगर निकायों में नाला की उडाही अभी भी शेष है‚ वह अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने विभागीय नोडल पदाधिकारी को कडे निदæश देते हुए कहा कि अपने संबंधित जिलों में संचालित इन कायोंर् की सख्ती से मॉनिटरिंग करें। यदि कोताही पाई जाए‚ तो कार्रवाई का प्रस्ताव भेजें। उन्होंने पूर्णिया के नगर आयुक्त को निदæश देते हुए कहा कि मोक्षधाम हेतु कप्तान पुल के पास स्थानीय जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं एवं तत्संबंधित प्रस्ताव अविलंब भेजें। उन्होंने सभी नगर निकायों से जलापूर्ति‚ स्वच्छता‚ जल निकासी की व्यवस्था‚ मानसून पूर्व की गई आवश्यक तैयारियों‚ मास्क वितरण‚ कचरा संग्रहण एवं उठाव‚ सैनिटाइजेशन‚ मोक्षधाम इत्यादि अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निदæश दिए। बेतिया के नगर आयुक्त ने बताया कि जनवरी २०२२ तक सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। बेतिया नगर निगम के अंतर्गत १२२०४ मास्क तथा पूर्णिया नगर निगम में ३२५४ परिवारों के बीच १९५२४ मास्कों का वितरण किया गया है। मोतिहारी नगर निगम के अंतर्गत ६८०० परिवारों‚ मधुबनी नगर निगम के अंतर्गत ७००० हजार परिवारों‚ बक्सर में ३८०० परिवारों के बीच मास्क वितरण किया गया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में लक्ष्य के अनुसार परिवारों को मास्क का वितरण सुनिश्चित कराएं तथा मोक्षधाम एवं अन्य शहरी क्षेत्रों में साफ–सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य समुचित रूप से नियमित अंतराल पर हर हाल में कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन शहरी निकायों में नाला उडाही के क्रम में गाद को नाला के किनारे रखा हुआ है‚ उन इलाकों में ड्राइव चला कर अविलंब उसे हटवाना सुनिश्चित करें। नल जल स्कीम के क्रियान्वयन के क्रम में काटी गई सडकों को अविलंब मोटरेबल कराएं। वर्चुअल बैठक के दौरान राज्य मुख्यालय से नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर‚ बुडको के प्रबंध निदेशक रमन कुमार‚ विभागीय विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल‚ संयुक्त सचिव अरविंद झा‚ उप सचिव केडी प्रौज्जवल एवं क्षेत्रीय स्तर से पूर्णिया‚ बेतिया‚ मोतिहारी‚ मधुबनी‚ समस्तीपुर‚ सासाराम‚ सहरसा एवं बक्सर के नगर आयुक्त‚ उप नगर आयुक्त‚ अभियंतागण‚ संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी‚ सिटी प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
जातीय सर्वे के आंकड़ों ने मुसलमानों के बीच जातिविहीन समाज के मिथक को पूरी तरह खारिज दिया
बिहार में 2 अक्टूबर को जारी हुए जातीय सर्वे के आंकड़ों ने मुसलमानों के बीच जातिविहीन समाज के मिथक को...