सूबे में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि कई राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से कोरोना मरीजों को यथासंभव मदद की कोशिश की जा रही है। भाजपा‚ जदयू‚ कांग्रेस‚ राजद‚ माले समेत कई अन्य दलों ने पीडितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर और हेल्प डेस्क बनाए हैं। राजद‚ जदयू ने तो पार्टी से जुडे चिकित्सकों के नंबर भी जारी किये हैं ताकि लोग फोन कर उनसे चिकित्सीय सलाह ले सकें। लेकिन जिस दल ने बिहार और बिहारी को फर्स्ट बनाने का संकल्प लिया था वो पूरी तरह से गायब है। चुनाव से ठीक पहले और चुनाव के दौरान लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने बिहारियों को बिहार फर्स्ट बनाने का सपना दिखाया था। लेकिन इस विपदा की घडी में लोजपा की तरफ से मदद की बात छोडिए‚ अपने लोगों की मदद के लिए वह हेल्पलाइन नंबर तक जारी नहीं कर सकी है। वैसे चिराग हेल्पलाइन जारी करने में ही नहीं पिछडे बल्कि पत्र लिखने में भी पिछड जा रहे।
लोजपा ने लोगों की मदद के लिए भले ही कोई हेल्प लाइन नंबर नहीं जारी किया हो लेकिन अब वेंटिलेटर चालू कराने को लेकर सीएम नीतीश को पत्र लिखा है। हालांकि चिराग पासवान सांसद के नाते सीएम को पत्र लिखने में भी पिछड गये। चिराग पासवान से पहले पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने जमुई सदर अस्पताल में वेंटिलेटर चालू कराने के लिए सोमवार को ही सरकार को पत्र लिखा था। मंगलवार को लोजपा सुप्रीमो और जमुई से सांसद ने दिल्ली से सीएम नीतीश को पत्र लिखा है और वेंटिलेटर चालू कराने के लिए टेक्निशियन की मांग की है। सीएम नीतीश को लिखे पत्र में चिराग पासवान ने कहा है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र जमुई के जिला अस्पताल में चार वेंटिलेटर हैं जिसको ऑपरेट करने के लिए एक भी टेक्नीशियन नहीं है। कोरोना के बढते प्रकोप के कारण जमुई वासियों को इलाज में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसकी जानकारी पहले भी दी गई है। स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह ने इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराया है‚ लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए यथाशीघ्र टेक्नीशियन मुहैया कराया जाए। चिराग पासवान ने वैसे तो २६ अप्रैल की तारीख में पत्र लिखा है लेकिन उसे मंगलवार को जारी किया है।