उप मुख्यीमंत्री रेणु देवी ने पूरे देश और बिहार में तेजी से कोविड़ वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री का १८ साल व उसके उपर के सभी लोगों के मुफ्त टीकाकरण का निर्णय प्रशंसनीय है। कोविड़ वैक्सीन हमारी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। एक तरह से यह हमारी सुरक्षा की गारंटी भी है। देश में मेडि़कल रिसर्च की सर्वोच्च संस्था के अनुसार कोविड़ का टीका लेनेवालों को यदि संक्रमण लग भी जा रहा है तो वे जल्द ही स्वस्थ भी हो जा रहे हैं। उनकी स्थिति गंभीर नहीं हो रही। ॥ कोविड़ का दूसरा लहर ज्यातदातर युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। देश के युवा शक्ति और प्रतिभा को बचाने के लिए कोविड़ का टीका ढ़ल बनेगा। टीकाकरण के लिए व्यापक जागरूकता के साथ मुहिम चलानी जरूरी है। इस दिशा में प्रधानमंत्री और मुख्यसमंत्री की पहल दूरदर्शी और राहत प्रदान करनेवाली है।