वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर भारत में कहर बरपा रही है. संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार अब डराने लगी है. कोरोना के अटैक से लोगों में भय है तो सरकारों के सामने फिर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. संक्रमण ने पूरे स्वास्थ्य तंत्र को बिगाड़ कर रख दिया है. बेलगाम कोरोना से देश में हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं. आलम यह है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड्स नहीं हैं तो मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में जगह कम पड़ रही है. हालांकि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सरकारें सख्त कदम उठा रही हैं. देश के कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगाए गए हैं तो अधितकर राज्यों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE (मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा इस साल 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी. इससे पहले 18 अप्रैल को होने वाली NEET PG को COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए टाल दिया गया था.
जेईई मेन परीक्षा का पहला अटैम्पट 24 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित हुआ था. दूसरा अटैम्पट मार्च में हुआ था. अप्रैल में होने वाली परीक्षा JEE Main’s का तीसरा अटैम्पट था लेकिन महामारी की वजह से अब ये परीक्षा प्रभावित हो गई है. लगभग छह लाख छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले हैं. मार्च के अटैम्पट में परीक्षा में 6,19,638 छात्र शामिल हुए थे, जबकि फरवरी के अटैम्पट में 6.52 लाख उम्मीदवारों ने उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था.
उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं. साथ ही बाकी नेताओं को भी बड़ी सार्वजनिक रैलियों के परिणामों पर विचार करने की सलाह दी है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर रहा हूं. मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें.” इससे कुछ देर पहले राहुल गांधी ने चुनावी राज्य बंगाल में होने वाली सार्वजनिक रैलियों पर ट्वीट कर कहा था, ‘बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है.’
“शमशान और कब्रिस्तान दोनों मोदी द्वारा मचाई गई तबाही”
एक दिन पहले राहुल गांधी ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यह मोदी द्वारा मचाई गई तबाही है. अपने ट्वीट में लिखा, “शमशान और कब्रिस्तान जो कहा सो किया (अंतिम संस्कार और अंत्येष्टि दोनों, जो वादा किया गया था, उसे पूरा किया).”
कुछ अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की कमी की रिपोर्ट के बाद से राहुल गांधी ने गुरुवार से सरकार पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा, “अस्पताल में कोई परीक्षण नहीं हो रहा है, कोई बिस्तर नहीं है, कोई वेंटिलेटर नहीं है, कोई ऑक्सीजन नहीं है, कोई टीका नहीं है, बस उत्सव का ढोंग है पीएम केयर्स?”
मध्य प्रदेश में क़ोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वही 60 मौतें कोरोना से हुई हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल तक लॉक डाउन भी बढ़ाया गया है.
उत्तर प्रदेश में आज लागू लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए मुरादाबाद की सब्ज़ी मंडी पहुंचे. लोगों ने इस दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन किया. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लागू किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सुबह 11 बजे बैठक करेंगे. वाराणसी में कोरोना वायरस से लड़ रहे शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर इस बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.
हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले दिल्ली निवासियों को अब 14 दिन होम क्वारंटीन होना जरूरी है. हरिद्वार से लौटने वाले दिल्ली वाले दिल्ली में और संक्रमण ना फैलाएं इसके लिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है.
भारत के 10 राज्यों में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. इन राज्यों शनिवार को कोरोनावायरस से हुई नई मौतों का 85.83 प्रतिशत हिस्सा दर्ज किया गया, जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में शनिवार को दर्ज कुल संख्या का आधे से अधिक हिस्सा दर्ज किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से कुल 1,341 मौतें हुई हैं.
शनिवार को सबसे अधिक महाराष्ट्र में 398 मौत हुई हैं, जबकि इसके बाद दिल्ली (141), छत्तीसगढ़ (138), उत्तर प्रदेश (103), गुजरात (94), कर्नाटक (78), मध्य प्रदेश (60), झारखंड (56), पंजाब (50) और तमिलनाडु (33) का नंबर आता है. हालांकि गनीमत रही कि पिछले 24 घंटों में 9 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड से कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। इनमें लद्दाख (केंद्रशासित प्रदेश), दमन एवं दीव तथा दादर नागर हवेली, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है. हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. शनिवार को देख में 2 लाख 34 हजार से अधिक मामले सामने आए. 10 राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. नए मामलों के 79.32 प्रतिशत इन्हीं 10 राज्यों से दर्ज किए गए हैं.
भारत के कुल सक्रिय मामले 16,79,740 तक पहुंच चुके हैं यह देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 11.56 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 1,09,997 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 5 राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में भारत के कुल सक्रिय मामलों में 65.02 प्रतिशत की भागीदारी है. देश के कुल सक्रिय मामलों में अकेले महाराष्ट्र की 38.09 प्रतिशत की भागीदारी है.