बिहार में कोरोना का हाल चिंताजनक है. स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां विफल हैं. उक्त बातें आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कही. उन्होंने सता दल पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार से कोरोना प्रभावित लोगों की जान बचाने की मांग की है.
बिहार में कोरोना महामारी की वजह से हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. एक दिन में 6000 से ज्यादा नए मामले और सिर्फ पटना में दो हजार से ज्यादा नए मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर विपक्ष ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार से कोरोना प्रभावित लोगों की जान बचाने की मांग की है.
लोगों की जान बचाना महत्वपूर्ण
‘विपक्ष अपनी भूमिका निभाने को तैयार है. राज्यपाल ने 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, लेकिन बिहार में जो हालात कोरोना की वजह से बने हैं. वह अत्यंत चिंता का विषय है. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. लोगों की जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण है.’ – मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी
जमकर साधा निशाना
मृत्युंजय तिवारी ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पतालों की स्थिति को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूछा है कि आखिर इतने दिनों से सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए क्या तैयारी की. उन्होंने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद संक्रमित है. सरकार को लोगों की जान बचाने पर ध्यान देना चाहिए.