बिहार बढ़ते कोरोना के बीच बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की पत्नी उनकी भाभी और शाहनवाज हुसैन का बेटा कोरोना संक्रमित पाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार शाहनवाज हुसैन 16 अप्रैल की सुबह दिल्ली पहुंच कर दिल्ली एम्स में अपने परिजनों से मुलाकात करेंगे.
बिहार में कोरोना का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा है. वहीं, बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बंगाल, आसाम, केरल और तमिलनाडु में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जबकि शाहनवाज हुसैन की पत्नी उनकी भाभी और शाहनवाज हुसैन का बेटा कोरोना संक्रमित पाई गई है.
जानकारी के अनुसार पिछले 5 दिनों से शाहनवाज हुसैन पत्नी और भाभी दिल्ली एम्स में भर्ती है तो बेटा होम क्वारंटीन है। इसके बावजूद पिछले कई दिनों से शाहनवाज हुसैन बंगाल में कमल खिलाने के लिए लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार शाहनवाज हुसैन 16 अप्रैल की सुबह दिल्ली पहुंच कर दिल्ली एम्स में अपने परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही खुद वैक्सीन की पहली डोज भी लेंगे.