कोरोना की मार से दिल्ली को बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है. दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है। दिल्ली में अभी 5,000 से ज़्यादा बेड खाली हैं. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू किया लागू, दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ़्यू।
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें…
-दिल्ली में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में सख्ती की जरूरत है.
-दिल्ली में हॉस्पिटल बेडस की कमी नहीं है, पांच हजार से ज्यादा बेड खाली है.
-हमारी प्राथमिकता है कि जो बीमार हो रहा है, उसको कहीं न कहीं किसी भी अस्पताल में इलाज मिले. आप अस्पताल को लेकर सिलेक्टिव न हों, यह मेरा विनम्र आग्रह है.
-वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया जा रहा है.
-दिल्ली में मॉल, जिम और स्पा बंद किए जाएंगे. रेस्टोरेंट में केवल होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे.
-कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं ऐसा नहीं होना चाहिए
-वीकली मार्केट में भीड़ न बढ़े इसके लिए भी हम ध्यान देंगे, ये सख्ती लोगों की सुरक्षा के लिए है, आपसे हाथ जोड़कर सहयोग की उम्मीद करता हूं
-वीकेंड पर कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन जरूरी सेवाओं पर असर नहीं होगा
-जिनकी शादियां हैं, उन्हें कर्फ्यू पास दिया जाएगा