देश में कोरोना की दूसरी चाल डरावनी होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में नए कोरोना केसों का रिकॉर्ड बना। एक लाख 70 हजार नए केस दर्ज किए गए, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 24 घंटों में 904 लोगों की मौत हो गई। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट का 50 फीसदी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में एहतियात के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जाएंगी और सभी जज अब घर से ही काम करेंगे। आपको बता दें कि रविवार तक यहां 44 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पूरे सुप्रीम कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है, इसमें कोर्ट रूम भी शामिल हैं। बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के मामले के बाद विभिन्न पीठ अब तय समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी और सुनवाई करेंगी। एक जज ने यह जानकारी दी है। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि मेरा अधिकांश स्टाफ और क्लर्क कोरोना संक्रमित हैं। कुछ जज भी पहले कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन अब वह ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना का मीटर सबसे बडी़ टेंशन बन गया। कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है और इस पर कंट्रोल कैसे करेंगे। इसे लेकर आज एक बार फिर मुख्यमंत्री केजरीवाल अहम बैठक करने वाले हैं। दोपहर 12 बजे केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री समेत कई अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और एक्शन प्लान पर चर्चा होगी। दिल्ली में पिछली 24 घंटे में कोरोना के 10774 नए केस आए हैं जबकि 48 लोगों की मौत हुई है। ये लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में 10 हज़ार से ज़्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं।