हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 634.67 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,956.65 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 190.2 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,644.65 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 900 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 300 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के गहराते कहर के चलते घरेलू शेयर बाजार में बीते सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था. सेंसेक्स (Stock Market News) बीते सत्र से 155 अंकों की गिरावट के साथ 49,591 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39 अंक फिसलकर 14,835 पर ठहरा था. मेटल और पावर सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा, जबकि हेल्थेकेयर में जोरदार लिवाली रही.
154.89 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के कारण कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए हैं, ताकि वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाई जाए. सेंसेक्स बीते सत्र से 154.89 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 49,591.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 38.95 अंकों यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,834.85 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 2.82 अंकों की कमजोरी के साथ 49,743.39 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,461.01 तक फिसला, जबकि इस सेंसेक्स का उपरी स्तर 49,906.91 रहा. पिछले हफ्ते शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 8.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,882.65 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,785.85 तक फिसला, जबकि इसका उपरी स्तर 14,918.45 रहा था.